सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बस्ती वार्ड संख्या 16 में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में दंपति जख्मी हो गये. यह मारपीट की घटना मंगलवार देर रात घटित हुई. घटना में जख्मी दंपति को स्वजनों द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कर दिया. पीड़ित जख्मी थाना क्षेत्र के बस्ती वार्ड संख्या 16 निवासी मो सुलेमान और उसकी पत्नी मीनू खातून है. इधर घटना को लेकर मीनू खातून ने बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
बाइक की चोरी, पीड़ित ने दिया आवेदनसहरसा. सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी वार्ड नंबर 13/17 से अज्ञात चोरों द्वारा बाइक चोरी का मामला सामने आया है. आरण निवासी संतोष कुमार पिता तारणी प्रसाद ने सदर थाना में आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगायी है. दिए आवेदन में पीडित ने बताया कि शिवपुरी निवासी शशि भूषण के दरवाजे के बाहर बाइक लगा कर घर के अंदर गये. कुछ देर के बाद जब बाहर आये तो बाइक गायब थी. बाइक की डिक्की में मां पिता का आधार कार्ड, बैंक का पासबुक व विशनपुर ग्राम पंचायत कार्यालय का कागजात था. सदर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिवाइडर लगाने व शिवपुरी ढाला पर स्थायी जवान की तैनाती की मांग
सहरसा. शहर के शिवपुरी ढाला पर यातायात पुलिस द्वारा लगाया गया डिवाइडर हटा देने के कारण घंटों जाम लगा रहता है. यातायात पुलिस द्वारा ढाला पर लग रहे जाम से निजात दिलाने के लिए ढाला के दोनों तरफ डिवाइडर लगाया गया था. कुछ दिन पहले सड़क निर्माण के दौरान सड़क पर से डिवाइडर हटा दिया गया. रेलवे लाइन के पूर्वी हिस्से में डिवाइडर नहीं रहने के कारण वाहन चालक आगे निकलने की होड़ में लेन तोड़ देते हैं. जिसके कारण घंटों भीषण जाम लग जाता है. बायपास सड़क व चौराहा होने के कारण ढाला पर वाहनों का दबाव रहता है. लोगों ने यातायात पुलिस से डिवाइडर लगाने व शिवपुरी ढाला पर स्थायी जवान की तैनाती की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है