Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा से बुधवार को अधिकांश रूटों पर विमान के परिचालन में काफी देरी हुई. जानकारी के अनुसार मुंबई, दिल्ली एवं कोलकाता रूट पर करीब एक घंटा देरी से विमानों ने उड़ान भरी. इस कारण यात्रियों को इंतजार करना पड़ा. वहीं दिल्ली रूट पर चार के बजाय दो फ्लाइट की सर्विस दी गयी. मुंबई रूट पर फ्लाइट सुबह 11.45 के बजाय दोपहर 12.55 बजे यात्रियों को लेकर रवाना हुआ. दिल्ली के लिए जहाज दोपहर 12.30 के स्थान पर दोपहर 01. 53 बजे यहां से टेक ऑफ किया. दरभंगा से कोलकाता के लिए प्लेन दोपहर 12.50 बजे के बजाय दोपहर 02. 28 बजे यात्रियों को लेकर रवाना हुआ.
14 की जगह 12 वायुयान का हुआ आवागमन
बुधवार को दरभंगा से 14 वायुयान का आवागमन होना था. इसे लेकर पेसेंजरों ने कई माह पूर्व टिकट बुकिंग की थी, लेकिन 12 फ्लाइट का ही आना जाना हो सका. दिल्ली रूट पर एक जोड़ी जहाज की सेवा रद्द कर दी गयी. मामले को लेकर इंडिगो के कर्मी ने बताया कि ऑपरेशनल इस्सू के कारण आज दिल्ली के लिए विमान का परिचालन रद्द करना पड़ा. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद के लिए विमान की सर्विस दी गई. बता दें कि एक दिन पहले मंगलवार को लो- विजिबिलिटी के कारण सभी विमानों का परिचालन ठप रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है