Stock Market: आज के कारोबारी दिन की शुरुआत में शेयर बाजारों ने शानदार बढ़त दिखाई. सेंसेक्स 373.09 अंक यानी 0.49% की बढ़त के साथ 77,100.47 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 122.15 अंक यानी 0.51% की बढ़त के साथ 23,331.85 के स्तर पर पहुंच चुका है. बाजार में आज बेहतर संकेत दिख रहे हैं, खासकर निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन.
गिफ्ट निफ्टी और एशियाई बाजारों में भी तेजी
गिफ्ट निफ्टी में 150 प्वाइंट की बढ़त आई है, जो भारतीय बाजारों के लिए सकारात्मक संकेत है. एशियाई बाजारों में भी रौनक बनी हुई है, जिससे निवेशकों में उत्साह देखने को मिल रहा है.
अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों से भी बाजार को फायदा
अमेरिका में रिटेल महंगाई के आंकड़े अनुमान के अनुसार रहे, जिससे वहां के बाजार में करीब 2.5% की तेजी आई. इसने वैश्विक निवेशकों का आत्मविश्वास बढ़ाया है.
हिंडनबर्ग रिसर्च का कारोबार बंद करने का ऐलान
इस बीच हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी समूह पर आरोप लगाने के बाद अपने कारोबार को बंद करने का फैसला किया है, जिससे बाजार पर असर पड़ा है.
रूस पर अमेरिकी पाबंदी की आशंका से क्रूड में तेजी
अमेरिका द्वारा रूस पर पाबंदी लगाए जाने की आशंका से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई है. ब्रेंट क्रूड की कीमत 82 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई, जो पांच महीनों में सबसे ऊंची कीमत है. WTI क्रूड भी 80 डॉलर के पार निकल चुका है. अमेरिकी इन्वेंटरी घटने और डॉलर में कमजोरी से क्रूड को समर्थन मिल रहा है.
Also Read: अदाणी पर हमलों से चर्चा में आई हिंडनबर्ग रिसर्च अब बंद, फाउंडर नाथन एंडरसन ने किया ऐलान
Also Read: Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, देखें ताजा भाव
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.