20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Joe Biden Farewell Speech : विदाई संदेश में जो बाइडेन के निशाने पर सुपर रिच, पढ़ें संबोधन की खास बातें

Joe Biden Farewell Speech : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ओवल ऑफिस से राष्ट्र को विदाई संदेश दिया. 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के साथ उनका कार्यकाल समाप्त हो जाए. पढ़ें उनके संबोधन की बड़ी बातें

Joe Biden Farewell Speech : अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ओवल ऑफिस से राष्ट्र को विदाई संदेश दिया. 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेंगे. इसके बाद उनका कार्यकाल समाप्त हो जाए. अपने संबोधन में बाइडेन ने सुपर रिच लोगों को लेकर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अमेरिकी समाज में पैसे वालों का बोलबाला बढ़ रहा है. यह खतरनाक रूप लेता नजर आ रहा है. पढ़ें संबोधन की बातें

1. राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि हमेशा सोचता रहा हूं कि हम असल कौन हैं? हमें क्या बनना चाहिए? उन्होंने न्यूयॉर्क में स्थापित स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का हवाला दिया और कहा, ” इस प्रतिमा की तरह अमेरिका का विचार केवल एक व्यक्ति की उपज नहीं है बल्कि इसे दुनियाभर के अलग-अलग पृष्ठभूमि के लोगों ने मिलकर सींचा है.

2. राष्ट्रपति बाइडेन ने राष्ट्र को चेतावनी दी कि अमेरिका में ‘सुपर रिच’ लोगों का बोलबाला बढ़ रहा है. कुछ लोगों के पास ज्यादा पैसा होना अमेरिकी लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रहा है.

3.बाइडेन ने कहा कि अमेरिका होने का मतलब है लोकतांत्रिक संस्थानों का सम्मान करना. लगभग पचास सालों के राजनीतिक जीवन के अनुभव के आधार पर मैं ऐसा कह रहा हूं. खुला समाज और फ्री प्रेस इसकी आधारशिला हैं. शक्तियों और कर्तव्यों का संतुलन बनाए रखना हमेशा अच्छा होता है.

4. जो बाइडेन ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि हमने इतने सालों में मिलकर क्या किया है? इसका प्रभाव क्या हुआ है? इसे समझने में अभी वक्त लगेगा. हमने जो बीज बोए हैं, वह विशाल वृक्ष बनेगा और दशकों तक फल देगा.

5. जो बाइडेन ने कहा कि नाटो को और सशक्त करने के अलावा गन सेफ्टी कानूनों को लागू करना और बुजुर्गों के लिए दवाओं की कीमत कम करना हमारे सरकार की कुछ उपलब्धियां हैं.

6. बाइडेन ने कहा कि वर्तमान समय में एक और बड़ी समस्या सही सूचनाओं का अभाव है. आज प्रेस पर भारी दबाव बढ़ गया है. स्वतंत्र मीडिया खत्म होने के कागार पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें