Saif ali khan injured: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सैफ के बांद्रा वेस्ट वाले घर में चोरी हो गई. सैफ के चोरी गुरुवार तड़के करीब 2 बजे हुई. इस दौरान चोर ने उनपर 3 बार चाकू से हमला किया, जिसमें वह घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, ये घटना तब हुई जब वह अपने परिवार के साथ घर में सोए हुए थे. फिलहाल उन्हें लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज हो रहा.
छानबीन में लगी बांद्रा पुलिस
न्यूज एजेंसी के अनुसार, मुंबई पुलिस ने बताया कि, एक अज्ञात व्यक्ति सैफ अली खान के घर में घुस गया और मेड से बहस करने लगा. जब एक्टर ने मामले को सुलझाने की कोशिश की तो उस शख्स ने उसपर अटैक कर दिया और उन्हें घायल कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही. बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने का प्रोसेस शुरू कर दिया है और चोर को पकड़ने की लिए टीम बनाई गई है. पुलिस के अनुसार चोर घर के लोगों के जागने के बाद भाग गए. पुलिस छानबीन में लग गई है.
लीलावती अस्पताल के डॉक्टर बोले- उन्हें छह चोटें आईं
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीनियर आईपीएस ने कंफर्म किया कि सैफ अली खना को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका वहां पर इलाज हो रहा है. हालांकि ये क्लियर नहीं हो पाया है कि उन्हें चोर ने उन्हें पहले चाकू मारा या वह चोरों के साथ झड़प में घायल हुए. लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ अली खान को 3:30 बजे हॉस्पिटल लाया गया. उनके घर में उनपर एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया. उन्हें छह चोटें आईं हैं, जिसमें दो चोट गहरी है. फिलहाल उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है.
लीलावती अस्पताल के डॉक्टर बोले- उन्हें छह चोटें आईं
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीनियर आईपीएस ने कंफर्म किया कि सैफ अली खना को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका वहां पर इलाज हो रहा है. हालांकि ये क्लियर नहीं हो पाया है कि उन्हें चोर ने उन्हें पहले चाकू मारा या वह चोरों के साथ झड़प में घायल हुए. लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ अली खान को 3:30 बजे हॉस्पिटल लाया गया. उनके घर में उनपर एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया. उन्हें छह चोटें आईं हैं, जिसमें दो चोट गहरी है. फिलहाल उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- कुमार विश्वास ने करीना कपूर-सैफ अली खान पर तैमूर नाम को लेकर कसा तंज, कहा- अब अगर इसे हीरो बनाओगे तो…
यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan Birthday: नाम बदलकर सैफ अली खान की चमकी किस्मत, Devara एक्टर का असली नाम नहीं जानते होंगे आप