Pushpa 3: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने सुनामी ला दिया. बॉक्स ऑफिस पर सुकुमार की ओर से निर्देशित एक्शन फिल्म ने देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में जमकर नोट छापे. फिल्म ने की सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले और कई मूवीज के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया. पुष्पा 2 के लास्ट में दर्शकों को खुशखबरी मिली कि दर्शक इसका अगला पार्ट भी लेकर आने वाले हैं, जिसका नाम पुष्पा: द रैम्पेज होगा. अब तीसरे पार्ट पर अपडेट आया है.
पुष्पा 3 को लेकर सामने आया ये अपडेट
5 दिसंबर को रिलीज हुई पुष्पा 2 ने अबतक भारत में 1438 करोड़ की कमाई और दुनियाभर में फिल्म ने 1,831 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. पुष्पा के दोनों पार्ट के संगीतकार देवी श्री प्रसाद ने इंडिया टुडे संग एक इंटरव्यू में कहा, पुष्पा 2 के उत्साह के आधार पर सुकुमार सर लगातार स्टोरी पर काम कर रहे हैं. पुष्पा 3 की कथा के अनुरूप बहुत सी चीजें तैयार की जाएंगी. हमारे पास कुछ अंश और आइडिया है जो आगे बढ़ने के लिए आकार लेंगे.
पुष्पा 2 की सफलता पर देवी श्री प्रसाद ने कही ये बात
पुष्पा 2 की सफलता पर देवी श्री प्रसाद ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो हमें पता था कि पुष्पा 2 बड़ा होगा, खासकर पुष्पा 1 की जबरदस्त सफलता के बाद. इससे उम्मीदें बहुत ज्यादा थी और इसकी वजह से इसने कई चुनौतियां भी लाई. हालांकि हमें पूरे भारत से बहुत प्यार मिला, फिर चाहे वह तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ या किसी अन्य भाषा में हो, सब मैजिकल रहा. , कश्मीर, नेपाल और अन्य देशों के लोगों ने फिल्म को प्यार दिया. ये एक आशीर्वाद है और हम सिर्फ थैंक्यू ही कह सकते हैं.
पुष्पा 3 का क्या होगा टैगलाइन
वहीं, अल्लू अर्जुन ने कुछ समय पहले पुष्पा 3 के टैगलाइन का खुलासा किया ता. उन्होंने एक इवेंट में कहा था, तीसरे पार्ट का टैगलाइन रुकेगा नहीं साला होगा. फिलहाल इसर कोई ऑफिशियल मेकर्स ने कुछ कहा नहीं है.
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 की सफलता के बीच अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 3 को लेकर दिया बड़ा हिंट, बताया क्या होगा तीसरे पार्ट का टैगलाइन
यह भी पढ़ें- Pushpa 2: पुष्पा 2 की ऐतिहासिक सफलता पर अल्लू अर्जुन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी फिल्म का रिकॉर्ड जल्द…