22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बैडटच करने पर दादा के सीने पर बैठकर 38 बार गोदा, 16 साल की पोती ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर की हत्या

बिहार के मुजफ्फरपुर में अपने दादा से परेशान होकर एक पोती ने उसकी हत्या कर दी. अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसने बेरहमी से मौत के घाट उतारा.

Bihar News: मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना के कालीबाड़ी रोड स्थित पानदेव राम गली में हुए बुजुर्ग कौशल किशोर गुप्ता (68) की निर्मम हत्या की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा ली है. हत्याकांड की मास्टरमाइंड मृतक की 16 वर्षीय नाबालिग पोती निकली. उसने अपने 17 साल के ब्यॉयफ्रेंड के साथ मिलकर इस निर्मम हत्या को अंजाम दिया था. सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल सीडीआर के आधार पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है. पूछताछ में आरोपित पोती ने बताया कि दादा के गुस्सैल प्रवृत्ति से नाराज होकर उसने मर्डर किया. यूट्यूब देखकर उसने हत्या करने का तरीका सीखा ताकि फिंगरप्रिंट नहीं आ सके.

बैड टच करते थे दादा, ब्यॉयफ्रेंड के साथ मिलकर हत्या कर दी

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में मृतक की पोती ने बताया कि उसका दादा गुस्सैल प्रवृत्ति के थे. हमेशा उसके साथ गाली- गलौज करते थे. बात- बात पर उस पर चिल्लाते रहते थे. कभी-कभी उसको बैड टच भी करते थे. इसी बात से आवेश में आकर उसने अपने ब्यॉयफ्रेंड के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग बनायी. यूट्यूब देखकर कैसे हत्या करें व पुलिस को टेक्निकल साक्ष्य न मिले, फिंगरप्रिंट नहीं आए इसका आइडिया लिया.

ALSO READ: बिहार में मंत्री के भाई को पकड़ने पुलिस ने कोर्ट परिसर को घेरा, छुपकर जज के पास पहुंचा लेकिन नहीं कर सका सरेंडर

सीसीटीवी में कैद हुई पोती की साजिश

हत्याकांड का खुलासा करते हुए नगर डीएसपी वन सीमा देवी ने बताया कि मृतक के घर के आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी तो इसमें घटना की रात मृतक की पोती बार- बार अपने घर का मेन गेट खोलती हुई दिख रही थी. फिर, रात्रि 10: 45 में एक लड़का घर के अंदर घुसा और 11:45 में बाहर निकलता दिखाई दिया. फिर, सर्विलांस टीम के मदद से तीनों मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाला गया. इसमें लड़की ने अंतिम बार जिस मोबाइल नंबर पर बात की थी.

सीसीटीवी में दिखा प्रेमी, मास्टरमाइंड प्रेमिका भी गिरफ्तार

सीडीआर निकाला तो उस मोबाइल नंबर में जो व्हाट्सएप का डीपी में जो लड़का जैकेट पहने हुआ था वहीं, जैकेट सीसीटीवी में दिखा. फिर, उसका नंबर का लोकेशन ट्रेस किया गया तो वह कुढ़नी के चंद्रहट्टी में मिला. इसके आधार पर पुलिस टीम पहले प्रेमी के घर पर छापेमारी कर उसको दबोच लिया. उससे पूछताछ की गयी तो उसने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. फिर, पुलिस आरोपी प्रेमी को लेकर मृतक के घर पर पहुंची. जहां, देर रात करीब तीन बजे मास्टरमाइंड पोती को गिरफ्तार किया गया.

पोती सीने पर बैठ 38 बार की चाकू से वार , हाथ का नस भी काट दिया

पुलिस की पूछताछ में पोती ने स्वीकार किया है कि वह अपने प्रेमी के साथ जैसे ही दादा के कमरे में आयी तो उनकी नींद खुल गयी. फिर, उसके प्रेमी ने रिंच से उसके दादा के सिर पर मार दिया. जब वह चिल्लाने लगे तो बेडशीट से उनका मुंह बांध दिया. उसके प्रेमी ने चौकी के नीचे से ईंट निकाल कर सिर पर वार किया. फिर, वह अपने दादा के सीने से लेकर पेट तक 38 बार चाकू मारी और हाथ का नस भी काट दिया.

11 वीं में पढ़ते हैं दोनों, छह माह से था प्रेम प्रसंग

दोनों नाबालिग 11 वीं क्लास में मिठनपुरा के एक कोचिंग में पढ़ाई करते हैं. प्रेमी मदनानी गली में ही किराये पर कमरा लेकर रहता था. कोचिंग आने- जाने के समय छह माह पहले दोनों को प्यार हो गया. फिर, लड़की ने अपने दादा के द्वारा परेशान व गाली- गलौज करने की बात अपने प्रेमी को बताया. पहले प्रेमी ने इनकार किया. लेकिन, प्रेमिका की जिद पर वह हत्या करने के लिए तैयार हो गया. वारदात की रात पैदल ही वह हत्या करने के लिए चाकू लेकर प्रेमिका की घर पहुंचा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें