मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा में एक बुजुर्ग को उसकी पोती ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया. थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी रोड स्थित पानदेव राम गली निवासी कौशल किशोर गुप्ता (68) की निर्मम हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है. सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल सीडीआर के आधार पर जब पुलिस ने अपना अनुसंधान शुरू किया तो इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड मृतक की 16 वर्षीय नाबालिग पोती ही निकली. इस हत्या में उसकी मदद उसके ब्वॉयफ्रेंड ने किया. रात 12 बजे के करीब बुजुर्ग की हत्या की गयी और इसके लिए पूरी तैयारी लड़की ने की थी.
दादा करते थे बैडटच तो मार डाला
मृतक की 16 वर्षीय नाबालिग पोती ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वो अपने दादा के गुस्सैल स्वभाव से परेशान थी. उसने दादा पर बैडटच करने का भी आरोप लगाया है. हत्याकांड की मास्टरमाइंड ने बताया कि उसने यूट्यूब देखकर मर्डर का तरीका सीखा. वो तरीका पता किया जिससे फिंगरप्रिंट पुलिस नहीं पता कर सके. अपने 17 साल के ब्यॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसने बेरहमी से अपने दादा को मार दिया. पोती ने सीने पर बैठकर चाकू से 38 बार दादा को गोदा.
रात 12 बजे का खूनी खेल
पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाला तो दिखाक कि मृतक की पोती बार-बार अपने घर का मेन गेट खोल रही थी. रात पौने 11 बजे उसका ब्वॉयफ्रेंड घर में घुसा और 1 घंटे घर में रहकर 11:45 में बाहर निकला. पुलिस ने लड़की के फोन को खंगाला तो उसने अंतिम बार जिससे बात की थी उस लड़के के डीपी में वही जैकेट दिखा जो CCTV में कैद लड़के ने पहना था. जिसके बाद पुलिस ने पहले प्रेमी के घर पर छापेमारी करके उसे पकड़ा और फिर उसने अपना जुर्म कबूल लिया. जिसके बाद प्रेमिका भी पुलिस के हत्थे चढ़ गयी.
मां-पिता को मशरूम की सब्जी में नीदं की गोली देकर सुलाया
पुलिस ने बताया कि हत्याकांड की प्लानिंग दोनों ने एक महीने पहले ही कर ली थी लेकिन कैंसिल कर दिया था. घटना की रात ये दोनों पूरी तैयारी में थे. लड़की ने अपने मां-पिता को मशरूम की सब्जी में नींद की गोली मिलाकर खिलाया. दोनों गहरी नींद में चले गए. उसके बाद प्रेमी को हत्या करने बुलाया. पोती ने बताया कि जब दादा के कमरे में आयी तो वो जग गए. उसके बाद प्रेमी ने रिंच से दादा के सिर पर मारा. वो चिल्लाने लगे तो बेडशीट से मुंह बांधा.
11वीं कक्षा में पढ़ते हैं दोनों
प्रेमी ने चौकी के नीचे से ईंट निकाल कर सिर पर वार किया. फिर, वह अपने दादा के सीने से लेकर पेट तक 38 बार चाकू मारी और हाथ का नस भी काट दिया. दोनों नाबालिग 11 वीं क्लास में मिठनपुरा के एक कोचिंग में पढ़ाई करते हैं. प्रेमी मदनानी गली में ही किराये पर कमरा लेकर रहता था. करीब छह महीने से दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका की जिद पर प्रेमी ने इस हत्या के लिए हामी भरी थी.
पुलिस जांच करती रही, पोती चिप्स खाती रही
दादा की हत्या करने के दौरान पोती ने जो कपड़ा पहना था, वह शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने तक पहने रही. कपड़े के ऊपर जैकेट पहने के कारण पुलिस को शक नहीं गया. जिस घर में दादा की हत्या की गयी हो और पोती के चेहरे पर शिकन नहीं थी. वह बार- बार चिप्स का पैकेट फाड़कर चिप्स खा रही थी. पुलिस ने जब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो चुपचाप छत पर जाकर पोती ने कपड़ा बदल लिया और उस कपड़े को धो दिया.