Father Shot Killed Daughter: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक पिता ने अपनी 20 वर्षीय बेटी को गोली मारकर उसकी जान ले ली. यह घटना इसलिए घटी क्योंकि बेटी तनु अपने पिता की पसंद के लड़के से शादी करने के बजाय, अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी. पिता महेश सिंह ने चार दिन बाद बेटी की शादी की पूरी तैयारी कर रखी थी, लेकिन तनु अपनी जिद पर अड़ी रही. इस घटना से पहले तनु को अपने जीवन को लेकर खतरे का आभास हो चुका था, जिसके चलते उसने एक वीडियो बनाकर अपनी चिंता जाहिर की थी.
वीडियो में तनु ने बताया था कि वह छह साल से विक्की नाम के एक लड़के के साथ रिलेशनशिप में है और उससे शादी करना चाहती है. हालांकि, उसके पिता पहले इस शादी के लिए तैयार थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी राय बदल ली और अब किसी और से शादी करने का दबाव डाल रहे थे. तनु ने अपने वीडियो में कहा था कि उसे डर है कि उसके परिवार वाले उसकी जान ले सकते हैं क्योंकि वह उनकी पसंद के लड़के से शादी करने से इनकार कर रही है.
इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के पास कितनी संपत्ति?
तनु के पिता महेश सिंह, जो हाईवे पर ढाबा चलाते हैं, ने उसकी शादी के लिए अपने पसंद के लड़के से रिश्ता तय कर लिया था. लेकिन जब तनु ने इस शादी से इनकार कर दिया, तो महेश ने गुस्से में आकर मंगलवार रात को तनु के कमरे में जाकर उसके चेहरे पर गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य दौड़े, लेकिन तब तक तनु की मौत हो चुकी थी.
घटना के बाद महेश सिंह हाथ में कट्टा लेकर काफी देर तक लहराते रहे. पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर महेश को गिरफ्तार कर लिया गया. इस हत्या में तनु का चचेरा भाई राहुल भी शामिल था, जो फिलहाल फरार है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से सबूत जुटाए जा रहे हैं. इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: मछली ने मगरमच्छ को मौत के घाट उतारा, देखें वीडियो