22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम की मार : बिजली की मांग बढ़ी, विमान यात्री हुए परेशान

Jharkhand Weather: झारखंड में पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से बिजली की खपत बढ़ गी है, तो विमान सेवाएं भी हर दिन प्रभावित हो रहीं हैं. लेटेस्ट अपडेट पढ़ें.

Jharkhand Weather: उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी और वहां से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से झारखंड में मौसम की मार झेलनी पड़ रही है. बिजली की डिमांड बढ़ गई है. विमान यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. ठंड के कारण झारखंड में बिजली की मांग 600 मेगावाट तक बढ़ गई है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर हर दिन विमान यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. कोहरे की वजह से कभी विमान को डायवर्ट करना पड़ रहा है, तो किसी विमान को रद्द भी कर देना पड़ रहा है. फलस्वरूप यात्री परेशान हो जाते हैं.

2900 मेगावाट तक पहुंची झारखंड में बिजली की खपत

सबसे पहले बात बिजली के खपत की. झारखंड में आमतौर पर 2200 मेगावाट बिजली की खपत होती है. लेकिन, यह मांग बढ़कर 2800 और बुधवार को 2900 मेगावाट तक पहुंच गई. देश में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण इंडियन एनर्जी एक्सचेंज पर दबाव बढ़ रहा है.

महंगी बिजली खरीदकर सप्लाई कर रही झारखंड सरकार

झारखंड को एक्सचेंज से बिजली खरीदने में सुबह में समस्या आ रही थी. इसलिए सिकिदरी हाइड्रो पावर से बिजली का उत्पादन करना पड़ा. झारखंड में बिजली की जितनी जरूरत है, उतना उत्पादन नहीं हो पा रहा है. फलस्वरूप इंडियन एनर्जी एक्सचेंज से करीब 10 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली झारखंड सरकार को खरीदनी पड़ रही है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खराब मौसम की वजह से विमान सेवा प्रभावित, यात्री परेशान

खराब मौसम की वजह से बुधवार को कई विमान देर से रांची आये. कई विमानों ने विलंब से उड़ान भरी. सुबह में रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की दृश्यता (विजिबिलिटी) 700 मीटर के आसपास थी. इसलिए विमानों को लैंडिंग में परेशानी होती. बुधवार को 25 विमानों ने रांची एयरपोर्ट पर उतरे और यहां से उड़ान भरी.

देर से आये ये विमान

  • मुंबई-रांची एयर इंडिया एक्सप्रेस सुबह 8:20 की जगह 9:18 बजे आया
  • पुणे-रांची इंडिगो विमान सुबह 8:25 की जगह 9:39 बजे आया
  • दिल्ली-रांची इंडिगो विमान सुबह 8:40 की जगह 9:52 बजे आया
  • कोलकाता-रांची इंडिगो विमान सुबह 8:50 की जगह 10:19 बजे आया
  • दिल्ली-रांची एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दिन के 10 की जगह 11:15 बजे आया
  • दिल्ली-रांची एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान दिन के 12:15 की जगह 2:34 बजे आया
  • दिल्ली-रांची इंडिगो विमान दिन के 2:20 बजे की जगह 3:54 बजे आया.

रांची की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इन विमानों ने देर से भरी उड़ान

  • रांची- मुंबई एयर इंडिया एक्सप्रेस सुबह 8:50 की जगह दिन के 10:14 बजे उड़ा
  • रांची- बेंग्लुरु इंडिगो विमान सुबह 8:55 की जगह 10:24 बजे उड़ा
  • रांची-दिल्ली इंडिगो विमान सुबह 9:10 की जगह 10:36 बजे उड़ा
  • रांची-कोलकाता इंडिगो विमान सुबह 9:20 की जगह 10:54 बजे उड़ा
  • रांची-दिल्ली एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान सुबह 10:30 की जगह दिन के 12:14 बजे उड़ा
  • रांची-दिल्ली एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान 1:20 की जगह 3:25 बजे उड़ा
  • रांची-दिल्ली इंडिगो विमान 2:50 की जगह 4:48 बजे उड़ा
  • रांची-भुवनेश्वर इंडिगो विमान ने भी देर से उड़ान भरी

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: झारखंड में सुबह छाया रहा घना कोहरा, 24 घंटे में इतना गिरा रांची का तापमान

16 जनवरी 2025 को कहां मिल रहा सबसे सस्ता गैस सिलेंडर, आपके यहां क्या है आज का रेट, देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें