Saif Ali Khan Net Worth: बॉलीवुड के ‘नवाब’ सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में बुधवार को देर एक चोर घुस आया. चोर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए. एक्टर का इलाज अभी लीलावती अस्पताल में किया जा रहा है. एक्टर को 6 जगह चोट आई है और उनकी सर्जरी हो रही है. मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है. इस बीच आपको सैफ के नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.
सैफ अली खान की नेट वर्थ
सीएनबीसी टीवी 18 के अनुसार, साल 2023 में सैफ अली खान की नेट वर्थ 1,300 करोड़ रुपये है. एक्टर एक्टिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट, व्यक्तिगत निवेश और बिजनेंस वेंचर से कमाई करते हैं. साल 2023 की एक रिपोर्ट की मानें तो एक्टर सालाना 30 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं और कुछ सालों में उनकी फीस में 70 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. एक्टर प्रति फिल्म 10-15 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं. इसके अलावा एक्टर के पास प्रोडक्शन बैनर हैं जिसका नाम इल्लुमिनाटी फिल्म्स और ब्लैक नाइट फिल्म्स है. एक्टर का क्लोथिंग ब्रांड हाउस ऑफ पटौदी ने मिंत्रा के साथ साझेदारी किया है. इससे भी एक्टर तगड़ी कमाई करते हैं.
सैफ अली खान के पास हैं कई आलीशान घर
सैफ अली खान के मुंबई स्थित घर की कीमत 103 करोड़ रुपये है. इस आलीशान घर में सारी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद है. एक्टर के पटौदी हाउस की कीमत 800 करोड़ रुपये है. इसके अलावा स्विटजरलैंड में भी उनके पास एक घर है, जिसकी कीमत 33 करोड़ रुपये है. वहीं, उनके कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास कई लग्जरी कारें भी है. जीक्यू इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनके पास मर्सिडीज-बेंज S350- 1.71 करोड़ रुपये, एक ऑडी Q7- 85-95 लाख और जीप रैंगलर- 62.64-66.64 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें- सैफ अली खान की टीम का आया पहला रिएक्शन, बताया- घर में हुई चोरी की कोशिश, एक्टर की हो रही सर्जरी
यह भी पढ़ें- सैफ अली खान के घर में घुसे चोर, एक्टर पर किया चाकू से हमला, अस्पताल में हुए एडमिट