बिहार में वाहन चोरों का आतंक बढ़ा है. आम से लेकर खास लोगों को ये चोर निशाना बनाते हैं. यही नहीं, अब पुलिसवालों को भी इन वाहन चोरों की वजह से निजी नुकसान होने लगा है. भागलपुर और मुजफ्फरपुर में पुलिसकर्मी के ही वाहन उड़ाकर ये चोर फरार हो गए. भागलपुर में एक महिला पुलिसकर्मी की स्कूटी गायब हो गयी जबकि मुजफ्फरपुर में मोबाइल चोरी का चार्जशीट करने आये दारोगा जी की बाइक कोर्ट से ही गायब हो गयी. मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कोर्ट से गायब बाइक मामले में चोर की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है.
कोर्ट परिसर से दारोगा की बाइक गायब
मुजफ्फरपुर के रामपुर हरि थाने के दारोगा रविंद्र कुमार सिंह मोबाइल चोरी का चार्जशीट करने के लिए कोर्ट आए थे. कोर्ट परिसर में ही शौचालय गेट के पास उन्होंने अपनी बाइक खड़ी की और केस डायरी का फोटो कॉपी निकलवाने गए. जब वो वापस लौटे तो उनकी होंडा साइन मोटरसाइकिल गायब थी. दारोगा जी इधर-उधर अपनी बाइक खोजने लगे. लेकिन उनकी बाइक तो चोरी हो चुकी थी. ये उन्हें भी जब समझ में आया तो नगर थाने जाकर प्राथमिकी दर्ज करायी. सीसीटीवी में दिखा है कि बाइक लेकर चोर जा रहा है. बता दें कि यहां वकील समेत आम लोगों के बाइक चोरी की सूचना आए दिन सामने आती है. अब दारोगा को भी चोर ने शिकार बना लिया.
भागलपुर में महिला पुलिसकर्मी की स्कूटी चोरी
भागलपुर में भी एक पुलिसकर्मी की गाड़ी चोरी हो गयी. शहरी क्षेत्र के औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना यानी जीरोमाइल थाना क्षेत्र से एक गैरेज में लगी स्कूटी चोरी हो गयी. यह स्कूटी एक महिला पुलिसकर्मी की थी. जब स्कूटी जगह पर नहीं मिली तो पुलिसकर्मी बेचैन होकर इधर-उधर खोजने लगी. पीड़िता पुलिसकर्मी पटना की रहने वाली है और नवगछिया पुलिस बल में है. ज्योति विहार कॉलोनी में वो किराये पर रहती है. अपने परिवार के साथ वो छुट्टी पर गयी थीं. लौटने पर देखा गैरेज से स्कूटी गायब है. जीरोमाइल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
भागलपुर में वाहन चोरों का आतंक
वहीं भागलपुर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से भी वाहन चोरी के तीन मामले आए हैं. तीन मामलों में केस दर्ज कराया गया है. भागलपुर में तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सैंडिस कंपाउंड के नौलखा कोठी की ओर गेट नंबर 2 से चंपानगर निवासी एक युवक की बाइक चोरी हो गयी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सैंडिस के गेट नंबर 2 के बाहर पार्किंग में बाइक लगाकर गए लेकिन लौटने पर बाइक गायब थी. सजौर निवासी एक एनआइसी कर्मी की स्कूटी जवारीपुर शाखा सुमरित मंडल कांप्लेक्स स्थित कार्यालय के पार्किंग से चोरी हो गयी.