Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार को देर रात एक चोर ने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में घुसकर चाकू मारा है, जिसके बाद पूरी इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है. एक्टर का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, चोर और एक्टर के बीच बहस छिड़ी और इसी बीच हाथापाई में चोर ने चाकू से उनपर वार किया, जिसके बाद उन्हें 6 जगह चोट आई है.
सैफ अली खान अपने अपने बांद्रा वाले अपार्टमेंट में 7वीं मंजिल पर रहते थे. ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि पटौदी नवाब के घर में इतनी टाइट सिक्योरिटी के बाद भी चोर उनके घर में घुसा कैसे? साथ ही CCTV कैमरे में भी कोई सबुत नहीं मिला है, तो क्या चोर के संबंध घर के अंदर ही किसी से थे? आइए इन अभी सवालों के जवाब आपको बताते हैं.
सैफ अली खान को लगे इतने चोट
सैफ अली खान पर चोर ने चाकू से हमला मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीक्षित गेडाम के मुताबिक, बुधवार की देर रात को किया, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया. यहां तक़रीबन 4 घंटे तक चले इलाज के बाद डाक्टर्स ने बताया कि सैफ अब खतरे से बाहर हैं. हालांकि, चोर ने सैफ अली खान पर चाकू से 6 हमले किए थे, जिसमें उनकी रीढ़ पर गंभीर चोट लगी थी, जिसके लिए डॉक्टर्स को सर्जरी करनी पड़ी. सर्जरी के बाद उनके शरीर से 3 इंच लंबी नुकीली चीज निकाली गई. इस हमले के दौरान सैफ अली खान के घर काम करने वाली एक स्टाफ भी चोटिल हुई है.
कैसे घुसा घर में चोर?
मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जब घर की मेड को चोर की आहट सुनाई पड़ी तो उसने चिल्लाना सुरु किया, जिसे रोकने के लिए चोर ने उसपर भी हमला कर दिया. इसी बीच सैफ अली खान वहां पहुंचे और इससे पहले की वह कुछ कर पाते चोर ने चाकू से धड़ाधड़ हमले कर दिए, जिसके बाद उनकी गर्दन, बायीं कलाई, छाती के अलावा रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई. हैरान करने वाली बात यह है कि सीसीटीवी फोटेज में कोई भी अनजान आदमी आते-जाते हुए स्पॉट नहीं हुआ है. ऐसे में पुलिस का मानना है कि हमलावर लंबे वक्त से घर ही में छिपा हुआ था या घर के ही अनादर से कोई इसमें शामिल है. पुलिस का यह भी दावा है कि चोर घर में बनी एक डक्ट के रास्ते घर में घुसा था. इसके लिए उन्होंने घर के 5 स्टाफ से पूछताछ भी जारी है.