Tejashwi Yadav : रौशन कुमार, गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 वर्षों में जो न कर सके वो अब करने की बात कर रहे हैं. वो प्रगति यात्रा नहीं दुर्गति यात्रा कर रहे हैं. नीतीश कुमार के पास कोई विजन नहीं है, कोई ब्लूप्रिंट नहीं है. वो एक थके हुए मुख्यमंत्री हैं जो तमाम रिटायर्ड अधिकारियों को साथ लेकर घूम रहे हैं. कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के तहत गया आये नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने यह बातें गुरुवार को जिला अतिथि गृह में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहीं. कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया पहुंचे हैं. गया जिले के 10 विधानसभा के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
डीके टैक्स का खुलासा करेंगे तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार विकास कर गया है. नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार बेरोजगारी एवं गरीबी में एक नंबर पर है. महंगाई से छात्र, नौजवान एवं अन्य लोग परेशान हैं. नीतीश कुमार के राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. किसान परेशान हैं. सिर्फ डीके बोस ही सुपर सीएम है. डीके टैक्स कैसे वसूला जा रहा है, इसका खुलासा बहुत जल्द करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि बिहार तो भ्रष्टाचार की गंगोत्री बन चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर अरबों रुपए खर्च हो रहा है. फिर भी ग्रामीणों से नहीं मिल रहे हैं.
नीतीश कुमार को मिला 20 साल
तेजस्वी ने कहा कि जनता ने नीतीश कुमार को 20 साल मौका दिया. यह काफी समय होता है. लेकिन, बिहार का विकास नहीं हुआ. एनडीए में दो उपमुख्यमंत्री हैं, केंद्र में भी मंत्री हैं, लेकिन एक भी विकास का काम नहीं हुआ. तेजस्वी ने महागठबंधन सरकार की याद दिलाते हुए कहा कि हमारे समय में छात्रों, अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी होती थी. उन्हें रोजगार मिलता था. आज गांधी मैदान में अभ्यर्थियों को पकड़ पकड़ कर पीटा जा रहा है. टूरिज्म के क्षेत्र में हमारी सरकार ने गया और बोधगया को काफी फंड दिया. हमारे समय में पहली बार जाति आधारित जनगणना हुई.
Also Read: राजद के पोस्टर से गायब हुए लालू यादव, लालटेन की रोशनी में चमक रहा सिर्फ तेजस्वी का चेहरा