NASA Vacuum Cleaner: अमेरिकी अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी ‘स्पेसएक्स’ ने बुधवार 15 जनवरी को अमेरिका और जापान की कंपनियों के लिए दो चंद्रयानों ‘ब्लू घोस्ट’ और ‘रेजिलिएंस’ का प्रक्षेपण किया. दोनों चंद्रयानों को नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के कैनेडी स्पेस सेंटर के मध्य रात्रि में रॉकेट से रवाना किया गया, जो चंद्रमा पर जाने वाले निजी अंतरिक्ष यान की श्रृंखला के नये यान हैं.
इसे भी पढ़ें: मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी?
इस मिशन को लूनर प्लैनेटवैक (एलपीवी) नाम दिया गया है. यह चांद के पर संसाधनों का खोज और भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों के लिए उपयोगी होगा. एलपीवी हाइ-टेक वैक्यूम क्लीनर की तरह काम करेगा. इसे चांद की सतह से मिट्टी और चट्टान के सैंपल इकट्ठा करने के लिए बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें: गोकलपुर विधानसभा सीट पर AAP और BJP के बीच कड़ा मुकाबला
नासा के मुताबिक एलपीवी कुछ सेकंड में सैंपल एकत्रित कर सकता है. चांद पर इसे भेजने का मकसद उसकी सतह से नमूने इकट्ठा कर उनका अध्ययन करना है. यह यंत्र दबाव वाली गैस का उपयोग कर मिट्टी और धूल को खींच कर कंटेनर में जमा करेगा. इसके बाद इसे नासा के सेंटर पर भेजेगा, ताकि उसका अध्ययन किया जा सके.
इसे भी पढ़ें: करावल नगर विधानसभा में AAP- BJP में कांटे की टक्कर