15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC Board: झारखंड बोर्ड मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में 7.83 लाख छात्र होंगे शामिल

JAC Board: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने इस वर्ष मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए कुल 2100 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. इस वर्ष दोनों परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की संख्या 7,83,711 हो गई है.

JAC Board: राज्य में इस वर्ष मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए 2100 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक ने परीक्षा निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर ली है. मैट्रिक के लिए राज्य भर में 1305 केंद्र व इंटर के लिए 795 केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक और इंटर, दोनों परीक्षाओं में इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है. इस वर्ष मैट्रिक और इंटर मिलाकर कुल 7,83,711 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. वर्ष 2024 की तुलना में इस वर्ष मैट्रिक में 12208 व इंटर तीनों संकाय में परीक्षार्थियों की संख्या में 5267 की वृद्धि हुई है. वर्ष 2024 की मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 4,21,678 व इंटर के लिए 3,44,842 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किये थे. वहीं, वर्ष 2025 की मैट्रिक परीक्षा के लिए 4,33,886 और इंटर के लिए 3,49,825 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किये हैं.

JAC Board 2025 की परीक्षा कब शुरु होगी ?

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं (मैट्रिक) और 12वीं (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है. यह परीक्षाएं 11 फरवरी 2025 से शुरू होकर 3 मार्च 2025 को समाप्त होंगी. कक्षा 10 (मैट्रिकुलेशन) की परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू होकर 3 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. सभी मैट्रिक परीक्षा के पेपर सुबह के सत्र में होंगे, और परीक्षा का समय सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक निर्धारित किया गया है. छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा, जिससे वे उत्तर लेखन की योजना बेहतर तरीके से बना सकें. झारखंड बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड और अन्य संबंधित जानकारी जल्द ही JAC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

JAC Board में कितने हैं पासिंग मार्क्स ?

झारखंड बोर्ड के 2025 मॉडल प्रश्न पत्र के अनुसार, अधिकांश विषयों की परीक्षा 80 अंकों की होगी, जबकि गृह विज्ञान की परीक्षा 70 अंकों की होगी. कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं भी मुख्य रूप से 80 अंकों की होंगी, लेकिन भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और कंप्यूटर विज्ञान की परीक्षाएं 70 अंकों की होंगी. JAC के कक्षा 10 और 12 के मॉडल पेपर 2025 के अनुसार, परीक्षा की अवधि 3 घंटे निर्धारित की गई है. छात्रों को हर विषय में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों को मिलाकर पास होने के लिए न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे.

Also Read: Sarkari Naukri: CRPF में बिना किसी परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, 75000 मिलेगा वेतन

Also Read: Success Story: गर्लफ्रेंड से मिला धोखा, तो बिहार के इस युवक ने IAS बनकर लिया इंतकाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें