14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: राज्यपाल संतोष गंगवार ने उद्यान कर्मियों को किया सम्मानित, गुलाब प्रदर्शनी में राजभवन का रहा शानदार प्रदर्शन

Jharkhand News: राज्यपाल संतोष गंगवार ने राजभवन में कार्यरत उद्यान कर्मियों को सम्मानित किया है. रांची में आयोजित दो दिवसीय 100वां गुलाब प्रदर्शनी में राजभवन का प्रदर्शन शानदार रहा था.

रांची : द रोज सोसाइटी ऑफ रांची और रांची क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय 100वां गुलाब प्रदर्शनी में राजभवन के गुलाब ‘एलिना वेराइटी’ को क्वीन ऑफ द शो’ और ‘विनर ऑफ द शो’ के रूप में बुधवार को चयनित किया गया. इसके बाद राज्यपाल संतोष गंगवार ने गुरुवार को इस उपलब्धि के लिए राजभवन के उद्यान कर्मियों को सम्मानित किया. उन्होंने उद्यान कर्मियों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया.

कहा कहा राज्यपाल संतोष गंगवार ने

राज्यपाल संतोष गंगवार ने उद्यान कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि वे इसी तरह समर्पण और लगन के साथ कार्य करते रहें. उन्होंने कहा कि राजभवन उद्यान नागरिकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. यहां आने वाले लोग गुलाब के प्रजातियों की सुंदरता देखकर इसकी सराहना करते हैं.

झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

राजभवन के गुलाब ने 8 श्रेणियों में हासिल किया प्रथम स्थान

ज्ञात हो कि राजभवन के गुलाब ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 22 श्रेणी में से 8 श्रेणियों में प्रथम स्थान और 8 श्रेणियों में दूसरे स्थान पर रहा था. इस प्रतियोगिता में 2000 गुलाबों में से राजा और रानी गुलाब का चयन हुआ. किंग ऑफ द शो का खिताब नक्षत्र वन के प्रीमा डोना गुलाब को मिला. वहीं, रोजेरियन ऑफ द शो का खिताब राजभवन, हेजल डेविस और पारस अस्पताल को मिला.

100 से अधिक इंडियन और एचडी स्पेशमन ब्लूम वेराइटी के रखे हुए थे गुलाब

प्रदर्शनी में 100 से अधिक इंडियन और एचडी स्पेशमन ब्लूम वेराइटी के गुलाब रखे हुए थे. इसमें प्रीमा डोना, इलिना, इटिरना, मैड ऑफ होनस, पैराडाइज, फ्रैग्रेंट प्लम, लव, वाइमाला, मानस, मारवीला, इम्पेक्ट फेरर, अहिल्या, ब्लू फॉर यू, मस्कारा, लेडी एक्स, कैरी ग्रांट, ब्रांडी, लैंडोरा, फॉकलोर, एजिना, इंग्रिड बर्गमन, अलिंका जैसे गुलाब प्रदर्शनी में आकर्षण के केंद्र रहे. निर्णायक मंडली में गणेश मुंजाल, डीसी जैन, नीरज कुमार ने प्रदर्शनी में रखे सभी गुलाबों को उनके साइज, कलर, सब्सटेंस, पत्ते, स्टेम आदि के आधार पर अंक दिये.

Also Read: JAC Board: झारखंड बोर्ड मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में 7.83 लाख छात्र होंगे शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें