Rajasthan Rain: नये पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. बारिश के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कल यानी बुधवार को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा समेत कई और इलाकों में बारिश हुई. बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ गई. अधिकांश जगहों पर हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. गुरुवार को भी कई इलाकों में बारिश हुई. पूरे प्रदेश में कड़ाके की सर्दी है, कई इलाकों में गलन वाली ठंड पड़ रही है.
बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी
राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि का दौर गुरुवार को जारी रहा. सुबह से ही कई जिलों में ठंड के बीच बारिश हो रही है. जयपुर सहित करीब एक दर्जन शहरों में बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार राजधानी जयपुर में 5 और भीलवाड़ा में 1.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अलवर, बारां, जयपुर, धौलपुर, दौसा, बूंदी, भरतपुर, टोंक, सवाई माधोपुर करौली समेत कई और जिलों में ठंड का प्रकोप है.
एक्टिव है पश्चिमी विक्षोभ
राजस्थान में एक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक 15 से 16 जनवरी के बीच राजस्थान में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है. इसके कारण कई इलाकों में मौसम बदल गया है. राजस्थान मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 17 जनवरी से मौसम साफ हो सकता है. बुधवार को मौसम विभाग ने कहा था कि एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से 15 और 16 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा के कुछ इलाकों में बादलों की गरज के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है. विभाग ने ओलावृष्टि की भी संभावना जताई थी.
स्कूलों में छुट्टी
भीषण सर्दी, गरज-चमक के साथ बारिश को देखते हुए गुरुवार को प्रदेश के कई स्कूलों में छुट्टी दे दी गई. मौसम में बदलाव को देखते हुए जयपुर, चित्तौड़गढ़, डीग समेत कुछ और इलाकों में 8वीं तक की कक्षाओं को छुट्टी दे दी गई है. 17 जनवरी तक कई स्कूलों में 8वीं तक की कक्षाओं में छुट्टी दे दी गई है. वहीं, बड़ी कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है.