Chhaava Trailer: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की इस साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘छावा’ का नया पोस्टर सामने आ गया है, जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. इस पोस्टर में विक्की कौशल के छत्रपति संभाजी वाले नए लुक के साथ-साथ फिल्म के ट्रेलर और रिलीज डेट से भी पर्दा उठ चूका है. ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आइए बताते है कि कब आएगा फिल्म का ट्रेलर और सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी विककी कौशल की ‘छावा’.
यहां देखें फिल्म का नया पोस्टर-
कब रिलीज होगा ‘छावा’ का ट्रेलर?
विक्की कौशल की नई फिल्म ‘छावा’ के ट्रेलर पर अपडेट साझा करते हुए मैडॉक फिल्म्स ने एक नया पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर के निचे कैप्शन लिखा है कि ’16 जनवरी 1681 को छत्रपति संभाजी महाराज के राज्याभिषेक समारोह ने एक महान विरासत की शुरुआत की! 344 साल बाद, हम उनके अडिग साहस और महिमा की कहानी को जीवंत करते हैं.’ ‘छावा’ का ट्रेलर 22 जनवरी को आ रहा है. वहीं, फिल्म 14 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है.
कैसा होगा विक्की कौशल का किरदार?
विक्की कुशल ‘छावा’ फिल्म में बहादुर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. वहीं, उनके साथ इस फिल्म में ‘पुष्पा 2’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी हैं, जो फिल्म में येसुबाई का किरदार निभा रही हैं. जबकि, एक्टर अक्षय खन्ना औरंगजेब की भूमिका में हैं.
यह भी पढ़े: Bhool Bhulaiyaa 3 और Singham Again के क्लैश पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कोई घबरा गया…