12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger news : स्नातक सेमेस्टर-1 की परीक्षा आरंभ, पहले दिन 543 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

चार परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से किया गया निष्कासित

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने गुरुवार से 28 केंद्रों पर सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 की परीक्षा आरंभ की. जो पहले दिन दो पालियों में हुई, जिसमें कुल 17314 परीक्षार्थियों में 16767 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 543 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे़. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान चार परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. परीक्षा नियंत्रक डाॅ अमर कुमार ने बताया कि गुरुवार को पहली पाली में एमजेसी के ग्रुप-एक में शामिल विषय जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, वाणिज्य व भूगोल की परीक्षा हुई. इसमें कुल 7275 परीक्षार्थियों में 7012 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 263 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. पहली पाली की परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया. जबकि दूसरी पाली में एमजेसी के ग्रुप-बी में शामिल विषयों प्राचीन भारतीय इतिहास, बांग्ला, अंग्रेजी, हिंदी, दर्शन शास्त्र व गृह विज्ञान की परीक्षा ली गयी, जिसमें कुल 10039 परीक्षार्थियों में 9755 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 280 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान आरएस कालेज तारापुर से एक व कोसी कालेज खगड़िया से तीन परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. इधर, अब शुक्रवार को दूसरे दिन की परीक्षा होगी, जिसमें पहली पाली में एमजेसी के ग्रुप-सी में शामिल विषयों इतिहास, आईआरपीएम, पाली, संगीत, समाज शास्त्र व उर्दू की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में एमजेसी के ग्रुप डी में शामिल विषयों राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र व संस्कृत की परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें