डीएम ने अत्यधिक ठंड को देखते हुए जारी किया आदेश
लखीसराय. जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने जिले में अत्यधिक ठंड का मौसम व कम तापमान की स्थिति को देखते हुए बुधवार की देर शाम एक पत्र जारी कर जिले में आगामी 18 जनवरी तक वर्ग आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिलाधिकारी के आदेश पत्र के अनुसार जिला के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों(प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में वर्ग आठ तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं वर्ग आठ से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न आठ बजे से अपराह्न तीन बजे के बीच संचालित की जा सकती है. बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहने की बात कही गयी है.————————————————————————–
बाइक चोरी मामले में पुलिस ने कोनीपार गांव से किशोर को किया निरूद्धसूर्यगढ़ा. माणिकपुर थाना की पुलिस ने बाइक चोरी की एक मामले में कोनीपार गांव से एक किशोर को निरूद्ध किया है. जिसे गुरुवार को पेशी के लिए कोर्ट भेजा गया. माणिकपुर थानाध्यक्ष चंद्र कुमारी ने बताया कि 23 एवं 24 जून के बीच रात में कोनीपार गांव में इसी गांव के रहने वाले स्व लक्ष्मी महतो के पुत्र सुबोध महतो की सुपर स्प्लेंडर बाइक चोरी हुई थी. बाइक घर के आगे लगी थी. बाइक मलिक के द्वारा मामले को लेकर माणिकपुर थाना में कांड संख्या 65/24 के तहत अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. किशोर मामले का अप्राथमिकी अभियुक्त है. मामले के अनुसंधान में उसकी संलिप्तता पायी गयी. पुलिस ने किशोर को उसके घर से कब्जे में लेकर निरूद्ध किया है.
————————————————————————-एससी/एसटी एक्ट मामले का अभियुक्त गिरफ्तारहलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत एससी/एसटी एक्ट मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने हलसी थाना क्षेत्र के मोहिया गांव से गिरफ्तार किया है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान हलसी थाना क्षेत्र के मोहिया निवासी से रामस्वरूप सिंह के 26 वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार के रूप में की गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि चिंटू पर गांव के ही एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप था. जिसमें वह लंबे समय से फरार चल रहा था. एससी/एसटी थाने की पुलिस ने उसे मोहिया स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
————————————————————-डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है