प्रतिनिधि, मधेपुरा ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा मुख्य द्वार के सामने गुरुवार को सड़क को जाम कर एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का पुतला फूंका, जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मोहन भागवत ने देश विरोधी बयान दिया है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि देशहित में आरएसएस को अविलंब बैन कर देना चाहिए. प्रदर्शन में एनएसयूआइ के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला महासचिव नवीन कुमार, संतन कुमार, प्रखंड संयोजक आशीष कुमार, रणधीर कुमार, लाल बहादुर, प्रदीप कुमार, रितेश कुमार, नीतीश कुमार, शंकर कुमार, ब्रजेश कुमार, चंदन कुमार, एडी यादव, कुंदन यादव, मिथलेश कुमार, अजय राज, विनीत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है