15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव 2025: इक्कीसवीं सदी के 26567 मतदाता पहली बार डालेंगे वोट

विधानसभा चुनाव 2025: इक्कीसवीं सदी के 26567 मतदाता पहली बार डालेंगे वोट

जिले में एक साल में बढ़ गया 77519 मतदाता कटिहार इस साल बिहार विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में राजनीतिक दल व मौजूदा विधायक की ओर से गतिविधियां शुरू कर दी गयी हैं. अभी मकर संक्रांति पर कमोवेश हर विधायक व प्रमुख जन प्रतिनिधियों की ओर से दही-चूड़ा का भोज दिया गया. हालांकि पिछले सालों में इस तरह का आयोजन नहीं हुआ था. इसलिए माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को लेकर ही इस तरह का भोज का आयोजन किया गया है. इस बीच प्रशासनिक तैयारी भी चल रही है. संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद अंतिम मतदाता सूची भी प्रकाशित कर दी गयी है. पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार मतदाताओं की तादाद भी बढ़ी है. निर्वाचन कार्यालय के अनुसार 26567 ऐसे मतदाता है, जो पहली बार विधानसभा चुनाव में वोट डालेंगे. यानी इन मतदाताओं की उम्र 18-19 साल के बीच है. 31-39 उम्र के सर्वाधिक 654204 वोटर भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार इस बार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 2190154 है. इसमें 20 से 29 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 505474 है. जबकि 654204 मतदाता 30 से 39 आयु वर्ग के है. आयोग ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार 40 से 49 आयु वर्ग के कुल 414673 मतदाता है. जबकि 50 से 59 आयु वर्ग के 280381 मतदाता है. जानकारी के मुताबिक 60 से 69 आयु वर्ग के 189605 मतदाता है. 70 से 79 आयु वर्ग के 85929 एवं 80 से अधिक आयुवर्ग के 33321 मतदाता है. निर्वाचन कार्यालय ने यह भी जानकारी दी है कि जनवरी 2025 के मुकाबले अब जिले में 77519 मतदाता अधिक है. जनवरी 2024 में जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2112635 था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें