बीडीओ ने बागबेड़ा कॉलोनी के दोनों मुखिया को 26 से पहले कचरा उठाव शुरू करने का दिया निर्देश
कॉलोनीवासियों संग समस्याओं पर की चर्चा
खटाल संचालकों को गोबर समेत अन्य कचरा नाली में नहीं फेंकने की दी हिदायत
Jamshedpur News :
बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में सीवरेज सिस्टम, रोड व नाली का खस्ताहाल है. कॉलोनीवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. कॉलोनी वासियों की समस्या को दैनिक प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित की. खबर पर संज्ञान लेते हुये जमशेदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित प्रकाश के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी का दौरा कर समस्याओं को देखा और कॉलोनी वासियों से बातचीत की. इस दौरान बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के मुखिया राजकुमार गोंड व मध्य बागबेड़ा पंचायत की मुखिया उमा मुंडा से भी क्षेत्र की समस्याओं का समाधान निकालने पर चर्चा की.बीडीओ सुमित प्रकाश ने दोनों मुखियाओं को 26 जनवरी से पहले हर हाल में कचरा उठाव को शुरू करने का निर्देश दिया. किसी तरह की समस्या होने पर सीधे संपर्क करने की बात कही. दौरा के दौरान बीडीओ सुमित प्रकाश के साथ प्रखंड कृषि एवं उद्योग समिति के अध्यक्ष किशोर कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुशील कुमार, शनि भूषण, पंचायत समिति सदस्य राजू सिंह, मुखिया राजकुमार गौड़, मुखिया उमा मुंडा, गौरी टोप्पो समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है