12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोसो इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड को मिला सीड फंड

मोसो इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड को मिला सीड फंड

– मखाना उद्योग को मिलेगा नया आयाम प्रतिनिधि, कोढ़ा पटना स्थित चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के उद्योग विभाग के आयोजित अविन्या बिहार कार्यक्रम में कोढ़ा प्रखंड के चरखी निवासी गुलफराज शामिल हुए. निदेशक मोसो इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड को बिहार स्टार्टअप योजना के तहत चयनित किया गया. अवसर पर बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कोढ़ा के चरखी के गुलफराज को इस योजना के तहत दस लाख की स्वीकृति प्रदान की. जिसमें प्रथम किश्त के रूप में चार लाख रुपये का चेक सौंपा. यह फंड मखाना किसानों, प्रोसेसरों और निर्यातकों के लिए एक समग्र और उन्नत सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से उपयोग किया जायेगा. फोन पर प्रभात खबर को गुलफराज ने बताया कि उनका उद्देश्य कटिहार के मखाना उद्योग को वैश्विक बाजार से जोड़ना है. यह पहल किसानों और प्रोसेसरों को नई तकनीक के माध्यम से सहायता प्रदान करेगी. जिससे मखाना का विश्वस्तरीय निर्यात संभव होगा. कंपनी के निदेशक विकास गुप्ता ने जानकारी दी कि इसके लिए एक अत्याधुनिक फैक्ट्री का पुनर्निर्माण कार्य प्रगति पर है. जो जून 2025 तक पूरा हो जायेगा. उन्होंने कहा हम जुलाई 2025 से उत्पादन और निर्यात प्रक्रिया शुरू करने की योजना बना रहे हैं. यह बिहार और खासकर कटिहार के मखाना उद्योग के लिए एक क्रांतिकारी कदम होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें