मुंगेर. गुरुवार को सोझी घाट में गंगा में डूब रही एक महिला को ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन के प्रयास से बचाया गया. बेहोशी की अवस्था में महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. देर शाम तक महिला को पूरी तरह से होश नहीं आ पाया था, जिसके कारण महिला की पहचान नहीं हो पायी. बताया गया कि गुरुवार की दोपहर ट्रैफिक डीएसपी सोझी घाट पर वाहन जांच कर रहे थे. उन्हें सूचना मिली कि सोझी घाट पर एक महिला गंगा में डूब गयी है. जिसके बाद डीएसपी घाट पर पहुंचे तो वहां लोगों ने कहा कि बबुआ घाट की ओर महिला बह कर गयी है. जिसके बाद वे एक नाव पर सवार होकर महिला की खोज में लग गये. इसी दौरान बड़ी महिला को गंगा की धार में बहते देखा और जवानों की मदद से उसे बाहर निकाला. जिसे बाद में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि देर शाम पर पूरी तरह से होश में नहीं आने के कारण महिला की पहचान नहीं हो पायी है. हालांकि चिकित्सक ने उसे खतरे से बाहर बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है