12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीटनाशक दवा निर्माता व विक्रेता के दुकानों का निरीक्षण

टीम ने रसायनिक व जैव कीटनाशक दवाओं का सैंपल किया संग्रहित

44-प्रतिनिधि, फारबिसगंज केंद्रीय कृषि मंत्रालय और कृषि विभाग के स्थानीय पदाधिकारियों का तीन सदस्यीय टीम ने गुरुवार को फारबिसगंज शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानों पर अवस्थित खाद बीज व कीटनाशक दवाओं के विक्रेताओं के दुकानों व कीटनाशक दवाओं का निर्माण करने वाले स्थानीय एक फैक्ट्री में छापेमारी की. इस क्रम में टीम में शामिल पदाधिकारियों ने खाद बीज दुकानों में छापेमारी कर कीटनाशक दवाओं को व कीटनाशी निर्माता के फैक्ट्री में छापेमारी कर औचक निरीक्षण कर फैक्ट्री से रसायनिक व जैव कीटनाशक के सैंपल को जांच के लिए संग्रह किया. केंद्रीय कृषि मंत्रालय की टीम ने कीट वैज्ञानिक पौधा संरक्षण विभाग के पदाधिकारी नीरज पाल के नेतृत्व में सहायक निदेशक पौधा संरक्षण अररिया संतोष कुमार व अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुधांशु कुमार सहित कृषि विभाग के स्थानीय अन्य कनीय पदाधिकारियों ने शहर के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल रोड में अवस्थित कीटनाशक के निर्माता फैक्ट्री मेसर्स सूरज श्री केमिकल्स लिमिटेड का निरीक्षण किया. केंद्रीय टीम में शामिल पदाधिकारियों ने उक्त फैक्ट्री से जांच के लिए रसायनिक, जैव कीट नाशक का सैंपल भी संग्रह किया. छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे कृषि विभाग के केंद्रीय पदाधिकारी नीरज पाल ने कहा कि कीटनाशी का जो मानक है उसकी गुणवत्ता बनी रहे व किसानों को गुणवत्तापूर्ण कीटनाशी की उपलब्धता सुनिश्चित हो इसके लिए सरकार सख्त है व सरकार के निर्देश के आलोक में यह छापेमारी अभियान चला कर कीटनाशक दवाओं के विक्रेताओं को बेचने वाले के दुकानों व कीटनाशक के निर्माता के फैक्ट्री का निरीक्षण किया जा रहा है. . कहा कि विभाग के द्वारा समय-समय पर इस तरह का अभियान चलाया जाता रहता है जिससे किसानों को धोखाधड़ी से बचाया जा सके. इधर कृषि विभाग के केंद्रीय टीम के द्वारा चलाये जा रहे छापेमारी अभियान से हड़कंप मचता दिखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें