प्रतिनिधि, मधेपुरा छात्र जदयू के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बीएनएमयू के अध्यक्ष छात्र कल्याण डाॅ अशोक कुमार सिंह को 13 सूत्री मांग पत्र गुरुवार को सौंपा. छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष निखिल सिंह यादव ने कहा कि कई सालों पूर्व महिला छात्रावास बनने के बाद भी अब तक चालू नहीं हुआ है. गर्ल्स छात्रावास चालू करवाया जाय. मूल प्रमाण पत्र शाखा में कर्मियों की कमी है. छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने व आवेदन की हार्ड काॅपी विश्वविद्यालय में जमा करने के बाद मूल प्रमाण पत्र शाखा में छात्रों को आश्वासन दिया जाता है कि छह महीने के बाद उनको मूल प्रमाण पत्र मिल जायेगा, लेकिन आश्वासन के बाद भी उनलोगों को स-समय मूल प्रमाण पत्र नहीं मिल पाता है. बीएनएमयू अंतर्गत कई महाविद्यालय में माइग्रेशन के लिए माइग्रेशन प्रपत्र नहीं मिलता है. उन्होंने ने कहा कि विश्वविद्यालय में पेंडिंग सेल में कर्मियों की कमी है. छात्र जदयू के सहरसा जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय एवं उसके अधीन कई महाविद्यालय में पानी, शौचालय एवं कॉमन रूम की समस्या अविलंब दूर किया जाय. मौके पर छात्र जदयू के विश्वविद्यालय प्रधान महाविद्यालय नीरज कुमार, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष सनोज कुमार, विश्वविद्यालय महासचिव केशव कुमार, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के अध्यक्ष प्रेम कुमार, आरएम कॉलेज सहरसा के अध्यक्ष शिवशंकर कुमार, भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय साहूगढ़ मधेपुरा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अर्जुन कुमार मंडल, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, विश्वविद्यालय सचिव कोमल कुमार, विश्वविद्यालय सचिव रमेश राम, नीरज कुमार, अमर कुमार, अंकित कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है