12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. आंगनबाड़ी में सूचना बोर्ड लगायें, जिसमें सभी योजनाओं की जानकारी स्पष्ट अंकित हो : पूर्णिमा साहू

विधायक ने पूर्वी विधानसभा के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा कर सुविधाओं के उन्नयन पर दिया जोर

Jamshedpur news.

विधायक पूर्णिमा साहू ने गुरुवार को पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा कर उनकी स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने सिदगोड़ा, विद्यापतिनगर और बिरसानगर क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर वहां की सुविधाओं और व्यवस्थाओं को परखा और कार्यप्रणाली का बारीकी से निरीक्षण किया.

इस दौरान जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी नेहा खालको भी उनके साथ मौजूद रहीं. विधायक ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं, पोषण आहार की गुणवत्ता, शिक्षा सामग्री और स्वच्छता व्यवस्थाओं की स्थिति का अवलोकन किया. विधायक ने आंगनबाड़ी की सेविकाओं, सहायिकाओं और बच्चों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को समझा. उन्होंने आंगनबाड़ी में चल रही गतिविधियों की रिपोर्टिंग को पारदर्शी बनाने और सुविधाओं में सुधार के लिए डिजिटल रूप में ठोस कदम उठाने की बात कही.

विधायक पूर्णिमा साहू ने केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आंगनबाड़ी के माध्यम से प्रभावी ढंग से प्रचारित करने पर बल दिया. उन्होंने सुझाव दिया कि आंगनबाड़ी में एक सूचना बोर्ड लगाया जाये, जिसमें सभी योजनाओं की जानकारी स्पष्ट रूप से अंकित हो, ताकि स्थानीय लोग जागरूक हों और पात्र लोग लाभान्वित हो सकें. विधायक पूर्णिमा साहू ने आश्वस्त किया कि क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें