बांका. बेलहर विधायक मनोज यादव ने गुरुवार को बेलहर विधानसभा का दौरा किया. इस दौरान सूईया बाजार से हथियापाथर बलसारा व धावाकोल के निर्माणाधीन सड़क में भारी अनियमितता की बात कही है. विधायक ने बताया है कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान जब वे इस मार्ग से गुजर रहे थे. तो देखा कि निर्माणाधीन सड़क में भारी अनियमितता बरती जा रही है. यह सड़क ग्रामीण कार्य विभाग 2 के तहत मुख्यमंत्री अनुरक्षण के तहत बनाया जा रहा है. जिसमें प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है. पीसीसी ढ़लाई में घटिया सिमेंट व छड़ का प्रयोग किया जा रहा है. विधायक ने कहा कि सड़क की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसकी जांच विजिलेंस से कराते हुए संबंधित संवेदक के विरूद्ध कार्रवाई तय करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है