12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन क्लब हजारीबाग में झामुमो नगर कमेटी का सम्मेलन

हेमंत सोरेन मॉडल को कई राज्यों की सरकार फॉलो कर रही है: फागू बेसरा

हेमंत सोरेन मॉडल को कई राज्यों की सरकार फॉलो कर रही है: फागू बेसरा हजारीबाग. झामुमो हजारीबाग नगर कमेटी की ओर से गुरुवार को सम्मेलन का आयोजन किया गया. स्टेशन क्लब हजारीबाग में आयोजित इस सम्मेलन की अध्यक्षता अध्यक्षता नवीन प्रकाश ने की. संचालन पूर्व कोषाध्यक्ष नईम रही ने किया. इस दौरान झामुमो केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा ने कहा कि आज कई राज्यों की सरकार झारखंड के हेमंत सोरेन मॉडल को फॉलो कर रही है. झारखंड सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाएं हैं, जिन्हें समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना होगा. कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी लेनी होगी. संगठन को मजबूत कर अभी से हम लोगों 2029 के चुनाव की तैयारी में लगना होगा. धन्यवाद ज्ञापन युवा नेता गौरव पटेल ने किया. केंद्रीय सचिव सह झामुमो हजारीबाग के मुख्य संयोजक संजीव बेदिया ने कहा कि हम सभी को राज्य सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना है. शहर के 32 वार्डों में संगठन को मजबूत बनाना है, ताकि आने वाले नगर निगम चुनाव में हमारी उपस्थिति पुरजोर तरीके से हो. पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, डॉ कमल नयन सिंह, नीलकंठ महतो, दिलीप वर्मा, मो इजहार, गौरव पटेल, यासीन खान, सुनील शर्मा, रंजीत कुमार मेहता, महताब हुसैन, राजेश मेहता, उज्ज्वल सिंह, नजीर अख्तर, कुद्दूस अंसारी, धर्मेंद्र ठाकुर, मो अख्तर, सत्येंद्र मेहता सहित अन्य उपस्थित थे. —– 16हैज21में- झामुमो नगर कमेटी के नये पदाधिकारी झामुमो नगर कमेटी के अध्यक्ष बने नवीन नगर सम्मेलन में हजारीबाग नगर कमेटी बनायी गयी, जिसमें नगर अध्यक्ष नवीन प्रकाश, उपाध्यक्ष राजू केसरी, शादाब हाशमी, सचिव मो निसार और कोषाध्यक्ष विक्की लकड़ा बनाये गये. सभी को फूल माला पहना कर स्वागत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें