12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपसी विवाद में लालू पर चलायी गोली, पत्नी के हत्यारोपित बड़ा भाई गिरफ्तार

जिले के खैरा थाना क्षेत्र के धोबघट गांव में बुधवार देर शाम अपने ही भाई की गोली मारकर हत्या करने के आरोपित भाई व उसकी पत्नी को पुलिस ने घटना के महज तीन घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.

जमुई. जिले के खैरा थाना क्षेत्र के धोबघट गांव में बुधवार देर शाम अपने ही भाई की गोली मारकर हत्या करने के आरोपित भाई व उसकी पत्नी को पुलिस ने घटना के महज तीन घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने कहा कि इस मामले में मिथिलेश सिंह उर्फ कुनकुन सिंह व उसकी पत्नी शिखा देवी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल किये गये हथियार को भी बरामद कर लिया है. एसपी ने बताया कि शुरुआती छानबीन में यह पता चला है कि मृतक लालू सिंह का उसकी भाभी शिखा देवी व बड़े भाई कुनकुन सिंह से बुधवार शाम से ही विवाद शुरू हुआ था. इसी झगड़े के क्रम में कुनकुन सिंह ने फायरिंग कर लालू सिंह को घायल कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद डायल 112 की टीम, खैरा थानाध्यक्ष एवं पुलिस के अन्य वरीय पदाधिकारी को घटनास्थल पहुंचे. एफएसएल की स्पेशल टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किये हैं. एसपी ने कहा कि मामले के त्वरित उद्भेदन को लेकर खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, गिद्धौर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी के द्वारा पांच अलग-अलग टीमें बनायी गयी थी तथा जिला पुलिस के तकनीकी टीम के साथ मिलकर उन सभी टीम ने छापेमारी कर 3 घंटे के भीतर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी में खैरा थानाध्यक्ष और गिद्धौर थानाध्यक्ष के अलावा सोनो थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, खैरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक शफीकुर रहमान, विद्या रंजन कुमार, कमलेंद्र कुमार, कौशलेश कुमार, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक रूपेश कुमार, दीपक कुमार, जिला आसूचना इकाई के पुलिसकर्मी तथा खैरा, गिद्धौर एवं सोनो थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें