जमुई. राजस्व विभाग की रैंकिंग में जमुई जिले में 12 अंकों की लंबी छलांग मारी है. दिसंबर महीने की रैंकिंग के बाद जमुई जिला अब 19 वें स्थान पर पहुंच गया है. इससे पहले जमुई जिला 31वें स्थान पर काबिज था. गौरतलब है कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा प्रत्येक माह राजस्व संबंधी कार्यों का मूल्यांकन किया जाता है और जिलावार रैंकिंग जारी की जाती है. इस रैंकिंग में दाखिल खारिज, परिमार्जन प्लस, अभियान बसेरा-2, आधार सीडिंग, ई-मापी, तथा डीसीएलआर, एडीएम एवं डीएम कोर्ट के कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन किया जाता है. नवंबर माह में जारी रैंकिंग में जमुई जिला 31वें स्थान पर था. लेकिन दिसंबर में जिले ने सुधार किया और 19वें स्थान पर पहुंच गया. इसके साथ ही जमुई जिला राज्य स्तर पर सबसे तेज गति से सुधार करने वाला जिला बन गया है. जमुई जिले में पिछले 25 दिनों में दाखिल खारिज निष्पादन 74 प्रतिशत से बढ़कर 81 प्रतिशत, परिमार्जन प्लस 13 प्रतिशत से बढ़कर 26 प्रतिशत, अभियान बसेरा-2 के तहत भूमिहीनों को भूमि उपलब्ध कराने का प्रतिशत 34 प्रतिशत से बढ़कर 52 प्रतिशत, आधार सीडिंग 62 प्रतिशत से बढ़कर 86 प्रतिशत, और ई-मापी निष्पादन 71 प्रतिशत से बढ़कर 75 प्रतिशत हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है