सिकंदरा. प्रखंड मुख्यालय के शेखपुरा रोड स्थित गायत्री ऑयल एजेंसी परिसर में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की एक बैठक डीलर संघ के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में खरडीह गांव निवासी पीडीएस डीलर शिवनंदन महतो की हत्या पर शोक व्यक्त किया गया. इस दौरान उपस्थित सभी डीलरों ने दिवंगत शिवनंदन महतो की आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. बैठक में अध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने कहा कि डीलर शिवनंदन महतो की हत्या अपराधियों के बढ़ते मनोबल का परिचायक है. पीडीएस विक्रेताओं ने पुलिस प्रशासन से घटना में शामिल अपराधियों के अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. मौके पर डीलर प्रदीप नारायण सिंह, कपिल देव राम, नरेश प्रसाद भगत, शिशुपाल कुमार, बिरंची यादव, लक्ष्मी भगत, श्रीकांत सिंह, चंद्रिका सिंह, कृष्णदेव लाल, राकेश कुमार, राजकुमार पासवान, प्रसादी चौधरी, रामाधार सिंह, फकीरा महतो, ब्रह्मदेव केसरी, गौरी शंकर सिंह, विशेश्वर महतो सहित काफी संख्या में कई पंचायत के डीलर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है