चंद्रमंडीह . चकाई प्रखंड अंतर्गत नावाडीह सिल्फरी पंचायत के जेरुवाडीह गांव स्थित नव निर्मित काली मंदिर में आयोजित शतचंडी यज्ञ को लेकर गुरुवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. 201 महिला एवं कन्या माथे पर कलश लेकर ढोल, नगाड़े, शंख, जय मां काली के उद्घोष के साथ कलश शोभा यात्रा में शामिल हुई. कलश शोभा यात्रा यज्ञ मंडप से शुरू हो कर संपूर्ण जेरुवाडीह गांव का भ्रमण करते हुए डढ़वा नदी के जिंदा बांध के तट पर पहुंची. जहां विद्वान पंडित आचार्य विनोद पांडेय की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नदी का पवित्र जल कलश में भरा गया. कलश में पवित्र जल भरने के बाद शोभा यात्रा पुनः गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ मंडप पर पहुंची, जहां यज्ञाचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश को प्रतिष्ठित कराया गया. इसके साथ ही विधिवत रूप से यज्ञ का शुभारंभ हो गया. यज्ञ समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद दुबे ने बताया कि संपूर्ण ग्रामीणों के सहयोग से मां काली का नया मंदिर बनाया गया है. गुरुवार से सोमवार तक प्रत्येक दिन संध्या में विद्वान पंडित भक्तों को हरि कथा सुनाएंगे.कलश शोभा यात्रा में मुख्य यजमान पिंटू दुबे, धीरेंद्र दुबे, मदन दुबे, बिक्की दुबे, मधुसूदन दुबे, रामलखन दुबे, युगल दुबे, मनोहर दुबे, वासुदेव दुबे, चंद्रकांत दुबे, अविनाश दुबे सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है