Weather Forecast: दिल्ली एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत भीषण ठंड और घने कोहरे की चपेट में हैं. बारिश के कारण परेशानी और बढ़ गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कई राज्यों में शीतलहर का दौर भी जारी रहेगा. मौसमी गतिविधियों के कारण मौसम के तेवर तल्ख हो गये हैं. दिल्ली से लेकर यूपी-हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड समेत अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं बारिश की भी संभावना है. एक नजर डालते हैं आज कैसा रहेगा देशभर में मौसम का हाल.
कश्मीर में बर्फबारी और बारिश का दौर
कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है. गुरुवार को एक बार फिर बर्फबारी हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि कल यानी शुक्रवार को घाटी के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी और बारिश हो सकती है. गुरुवार को कश्मीर के पहलगाम और सोनमर्ग के जोजिला, बडगाम के ऊपरी इलाके, गुरेज, बांदीपोरा, गांदेरबल समेत कई और इलाकों में बर्फबारी हुई.इसके अलावा अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां, पुलवामा और बारामूला के मैदानी इलाकों में भी हल्की बर्फबारी देखने को मिली. मौसम विभाग ने बताया कि आज और कल कश्मीर में बादल छाये रह सकते हैं. कुछ इलाकों में बारिश की भी संभावना है. हिमाचल प्रदेश में भी हिमपात का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतर हिस्सों में शीतलहर भी जारी है.
दिल्ली में हो सकती है बारिश, जारी है सर्दी का सितम
दिल्ली में सर्दी का सितम जारी है. बुधवार को देर रात कई इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज यानी शुक्रवार को भी कई इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं, बारिश के बाद दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक मापा गया है. वहीं वायु गुणवत्ता भी बहुत खराब श्रेणी में है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा घना कोहरा भी छाया रह सकता है.
पंजाब और हरियाणा में जारी है ठिठुरन, हो सकती है बारिश
पंजाब और हरियाणा में भी ठंड का प्रकोप है. गुरुवार को कई इलाकों में बारिश हुई. बारिश के कारण मौसम की तल्खी बढ़ी है. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से एक डिग्री कम है. वहीं, आईएमडी के मुताबिक हरियाणा में अंबाला का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा.
राजस्थान में भयंकर सर्दी, बारिश ने बढ़ाई परेशानी
नये पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. बारिश के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. गुरुवार को कई जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ी. राजस्थान में बुधवार को बारिश हुई. कुछ इलाकों में गुरुवार को भी हल्की बारिश देखने को मिली. कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई. प्रदेश के अलवर, बारां, जयपुर, धौलपुर, दौसा, बूंदी, भरतपुर, टोंक, सवाई माधोपुर करौली समेत कई और जिलों में ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग के कई इलाकों पर शीतलहर चलने का भी अनुमान जाहिर किया है.
आज कहां होगी बारिश
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रात और सुबह के समय घने से लेकर बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति रह सकती है.
Also Read: Snowfall: पहाड़ों में बर्फबारी से जारी है बर्फबारी जारी, मैदानी इलाकों में गिरेगा पारा! Photos