बेतिया. मझौलिया थाना क्षेत्र के लालसरैया में हुई प्रदीप सहनी हत्या मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की माने तो हत्या के बाद दोनों आरोपी केरल फरार हो गये थे. सूचना पर पुलिस केरल से दोनों को गिरफ्तार कर लाई है. गिरफ्तार अभियुक्तों में जौकटिया का नंदकिशोर सहनी और नौतन थाना के खैरा टोला निवासी प्रभु चौधरी शामिल हैं. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि विगत चार जनवरी को जौकटिया निवासी प्रदीप सहनी की लालसरैया में बाइक बरामद हुई थी. परिजनों के शक के आधार पर अगले दिन इसी गांव के एक गन्ने के खेत से प्रदीप सहनी का शव बरामद किया गया. मामले में मृतक के भाई विपिन सहनी ने जौकटिया के शंभू सहनी, नंदकिशोर सहनी और नौतन थाना के खैरा टोला निवासी प्रभु चौधरी पर हत्या का आरोप लगाया था. हालांकि घटना के बाद से आरोपी फरार पाये गये. अनुसंधान के क्रम में पुष्टि हुई कि हत्या में इन तीनों की संलिप्तता थी. इसके बाद टॉवर लोकेशन के आधार पर दो अभियुक्तों के केरल में होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस टीम को केरल रवाना किया गया. जहां से नंदकिशोर और प्रभु को गिरफ्तार कर बेतिया लाया गया. जबकि शंभू सहनी अभी भी फरार है. एसडीपीओ ने बताया कि आपसी रंजिश में इन तीनों ने एक जनवरी को पिकनिक के बहाने प्रदीप को लाल सरैया बुलाया था और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. गिरफ्तार करने वाली टीम में दारोगा अजय कुमार चौधरी, सिपाही कमलेश कुमार व विजय कुमार शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है