12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2025: कोहली की RCB लगातार पांचवें साल सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय टीम, धोनी की CSK को पछाड़ा

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में भारतीय स्टार विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लगातार पांचवें साल सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय टीम बनकर उभरी है. हालांकि इस टीम ने अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) लगातार पांचवें साल सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय आईपीएल टीम बनकर उभरी है. सोशल मीडिया एनालिटिक्स टूल Social Insider और SEM Rush के अनुसार, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब और फेसबुक पर कुल 2 बिलियन की प्रभावशाली इंगेजमेंट के साथ RCB ने न केवल चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया है, बल्कि दूसरे स्थान पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक इंगेजमेंट के साथ ऐसा किया है.

दुनियाभर में तीसरे नंबर पर पहुंची आरसीबी

यह उल्लेखनीय उपलब्धि आरसीबी की मजबूत डिजिटल मौजूदगी का प्रमाण है, जिसने सभी सोशल प्लेटफार्मों पर 5 मिलियन फॉलोअर्स की भारी बढ़ोतरी देखी. इससे यह सोशल मीडिया पर आईपीएल में सबसे तेजी से बढ़ने वाली टीम बन गई है. आरसीबी का सोशल मीडिया पर दबदबा आईपीएल ट्रॉफी की सीमाओं से परे है. टीम ने इंस्टाग्राम पर जुड़ाव के मामले में दुनिया भर में शीर्ष 5 सबसे लोकप्रिय खेल टीमों में स्थान बनाकर अपना दबदबा दिखाया है.

यह भी पढ़ें…

IPL 2025: ऋषभ पंत या निकोलस पूरन, कौन होगा LSG का कप्तान? टीम के मालिक ने तोड़ी चुप्पी

IPL Auction 2025 में अनसोल्ड, अब जड़ दिया 28 गेंद में सबसे तेज टी20 शतक

व्हाट्सएप चैनल पर रिकॉर्ड 7.5 मिलियन फॉलोअर्स

दुनियाभर में आरसीबी अब केवल रियल मैड्रिड और एफसी बार्सिलोना जैसे दिग्गजों से पीछे है. टीम ने मैनचेस्टर यूनाइटेड, लिवरपूल और चेन्नई सुपर किंग्स सहित अन्य प्रतिष्ठित क्लबों को पीछे छोड़ दिया है. आरसीबी की सफलता यहीं नहीं रुकी. टीम ने अपने व्हाट्सएप चैनल पर 7.5 मिलियन फॉलोअर्स का अभूतपूर्व आंकड़ा भी हासिल कर लिया है, जिससे वह व्हाट्सएप पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली आईपीएल टीम बन गई है.

फ्रेंचाइजी प्रमुख राजेश मेनन इस उपलब्धि से उत्साहित

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के उपाध्यक्ष और प्रमुख राजेश मेनन ने इस उपलब्धि पर कहा, ‘यह सब हमारी 12वीं मैन आर्मी की बदौलत है. उनकी ऊर्जा और विश्वास हर खेल में स्पष्ट है, चाहे स्टेडियम में महसूस किया जाए या उनके अटूट डिजिटल समर्थन के माध्यम से. वे हमारे द्वारा किए जाने वाले हर काम के मूल में हैं. इस तरह की प्रतिक्रिया हमें आगे बढ़ते रहने, अपने सिद्धांतों पर कायम रहने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करती है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें