12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Snowfall Video: बर्फबारी से सफेद चादर में लिपटी राजौरी, किसी वंडरलैंड से कम नहीं है यह नजारा, देखें वीडियो

Snowfall Video: मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को कश्मीर में बादल छाए रह सकते हैं. विभाग ने कई स्थानों में हल्की बारिश और बर्फबारी का भी पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह के अंत तक कई और जगहों पर बर्फबारी हो सकती है.

Snowfall Video: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. गुरुवार को राजौरी के देहरा की गली इलाके में ताजा बर्फबारी हुई. रुई के फागे की तरह आसमान से गिर रही बर्फबारी का दृश्य किसी वंडरलैंड से कम नहीं लग रहा. हिमपात के कारण पेड़-पौधे, सड़क, घरों समेत पूरा इलाका मानों बर्फ की सफेद चादर में ढक गया है. कश्मीर में गुरुवार को फिर से बर्फबारी हुई. जोजिला, बडगाम के ऊपरी इलाके, गुरेज, बांदीपोरा, गांदेरबल समेत कई और जगहों पर बर्फबारी हुई है.

कश्मीर में कल छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को कश्मीर में बादल छाए रह सकते हैं. विभाग ने कई स्थानों में हल्की बारिश और बर्फबारी का भी पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह के अंत तक कई और जगहों पर बर्फबारी हो सकती है. विभाग के मुताबिक 20 और 21 जनवरी को छिटपुट बर्फबारी की संभावना है. वहीं 22 और 23 जनवरी को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है. इस बीच आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.

कश्मीर में जारी है प्रचंड सर्दी का दौर

बर्फबारी के कारण घाटी में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं, गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से सात डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. जबकि, पहलगाम में शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस नीचे और काजीगुंड में शून्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस नीचे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

हिमाचल प्रदेश में भी मौसम के तेवर तल्ख

हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भी मौसम के तेवर तल्ख हैं. गुरुवार को राज्य के कई हिस्सों में तेज  शीतलहर का प्रभाव दिखा. ऊंचाई वाले इलाकों और जनजातीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी भी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से शिमला में 1.6 सेंटीमीटर हिमपात दर्ज की गई. इसके अलावा डलहौजी, मनाली और सोलंग नाला और अटल सुरंग के आसपास के इलाकों में भी आज यानी गुरुवार को बर्फबारी हुई. कई इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. लाहौल और स्पीति के ताबो में रात में न्यूनतम तापमान शून्य से 11.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इसके अलावा कुकुमसेरी में शून्य से 11.1 डिग्री नीचे न्यूनतम तापमान रहा.

Also Read: Delhi Weather: पश्चिमी विक्षोभ का दिल्ली में असर, कब तक होगी बारिश! जानें अगले तीन दिन का मौसम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें