बोआरीजोर थाना अंतर्गत ललमटिया से बोआरीजोर मुख्य मार्ग के मंगरा गांव के पास असंतुलित होकर मोटरसाइकिल सवार गिर गया, जिसमें घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. मृत युवक का नाम अजय हेंब्रम (22 वर्ष) है. वहीं इस दुर्घटना में अजीत सोरेन (18 वर्ष) व मीरू लाल मुर्मू 21 वर्ष घायल हो गया. तीनों थाना क्षेत्र के बलजोर गांव के निवासी है. पल्सर मोटरसाइकिल पर चार व्यक्ति सवार होकर इटहरी गांव से बोआरीजोर बाजार जा रहे थे. ग्रामीणों के अनुसार तेज गति से मोटरसाइकिल चलाया जा रहा था. अचानक सड़क पर मोड़ आ जाने से मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गया, जिससे दुर्घटना हो गयी. चारो मोटरसाइकिल सवार शराब के नशे में थे. ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. घटनास्थल पर पुलिस, पंचायत के मुखिया मनोज मरांडी एवं ग्रामीण के सहयोग से सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. डॉक्टर द्वारा अजय को मृत घोषित किया गया एवं दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल पर चार व्यक्ति सवार था. एक व्यक्ति घटनास्थल से भाग गया है. दो घायल है एवं एक की मौत हो गयी है. मृतक के लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. मोटरसाइकिल सवार किसी भी व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहना था और सभी शराब के नशे में थे. पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है