गोइलकेरा. प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सलियों के खिलाफ चल रहे सर्च ऑपरेशन में पुलिस को गुरुवार को सफलता मिली है. पुलिसकर्मियों ने गुरुवार को गोइलकेरा के बोंगासिउ पहाड़ी क्षेत्र में नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया. नक्सली कैंप से दैनिक उपयोग के कई सामान बरामद किये गये हैं. पुलिस ने सभी सामानों को जब्त कर लिया है. जानकारी हो कि नक्सलियों के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन की खोज में चाईबासा पुलिस, कोबरा, जगुआर एवं सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
1. बॉकी टॉकी सेट-3
2. बॉकी टॉकी चार्जर-23. रस्सी-1
4. इलेक्ट्रिक तार 3 मीटर5. स्पोर्ट्स शूज-1
6. सिंटेक्स 500 लीटर-17. अन्य दैनिक उपयोग के सामान.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है