14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : प्रसव कक्ष, बुजुर्ग व बच्चा वार्ड सहित लैब में व्यवस्था देखी, सुधार के निर्देश

सदर अस्पताल. चाईबासा में केंद्रीय टीम ने निरीक्षण किया, सुविधाओं को देखा

चाईबासा.स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय अंतर्गत पॉपुलेशन रिसर्च सेंटर (पीआरसी) की केंद्रीय टीम गुरुवार को सदर अस्पताल पहुंची. टीम पश्चिमी सिंहभूम जिले में तीन दिनों तक विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा लेगी. इस टीम में रिसर्च एनालिस्ट आदर्श गुप्ता और डॉ राहुल कुमार शामिल थे. टीम ने सदर अस्पताल के सभी विभाग और वार्डों सहित इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रोग्राम रिपोर्ट, साफ-सफाई के अलावा प्रसव कक्ष, ओटी, बुजुर्ग वार्ड, बच्चा वार्ड, लैब समेत सभी विभागों की जानकारी ली. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ हांसदा ने बताया कि सेंट्रल टीम का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य केंद्रों में दी जा रही सुविधाओं को आकलन करना, आधारभूत संरचना का निरीक्षण करना और डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड की सटीकता को सत्यापित करना है. जहां कमियां देखी, वहां सुधार के निर्देश दिये.

रिपोर्ट स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को सौंपेंगे : गुप्ता

टीम के रिसर्च एनालिस्ट आदर्श गुप्ता ने कहा कि हमारा काम स्वास्थ्य केंद्रों के बुनियादी संचालन, मरीजों को मिलनेवाली सुविधाओं और वहां मौजूद चुनौतियों का निरीक्षण करना है. जो भी डाटा डिजिटली रिकॉर्ड किया गया है, उसकी सत्यता की जांच करके हम एक रिपोर्ट स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को सौंपेंगे. इसके अलावा पीआइपी की मॉनिटरिंग और इवैल्यूएशन भी हमारी प्राथमिकताओं में है. इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक आशीष कुमार आदि शामिल थे.

सरकार से मदद लेने का निर्देश

निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रशासन ने अपनी सुविधाओं और चुनौतियों को साझा किया. टीम ने सुझाव दिया कि स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाओं को और मजबूत करने के लिए सरकार से किस प्रकार की मदद ली जा सकती है. केंद्रीय टीम का यह निरीक्षण स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को सुधारने और मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें