पटमदा. पटमदा प्रखंड के चौरास्ता मोड़ पर गुरुवार को विशाल टुसू मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मेला में काफी संख्या में लोग टुसू की प्रतिमा लेकर पहुंचे थे. टुसू गीतों पर महिलाएं खूब थिरकीं. मेला में पहला पुरस्कार रोलाडीह को तीन हजार रुपये, दूसरा पुरस्कार लच्छीपुर को दो हजार, तीसरा पुरस्कार काशीडीह को डेढ़ हजार व चौथा पुरस्कार आगुइडांगरा टुसू दल को एक हजार रुपये कमेटी की ओर से दिया गया. शाम 4 बजे से पश्चिम बंगाल से आयी झुमुर शिल्पी पीयू रानी महतो एंड टीम द्वारा झूमर संगीत प्रस्तुत किया गया. इस दौरान शिल्पी पिऊ रानी महतो ने एक से बढ़कर एक झुमुर संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों को देर शाम तक झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं शाम 7 बजे से देर रात तक डांस धमाका का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, मेला कमेटी के अध्यक्ष सुधांशु महतो, नरेन सिंह, हरिपद सोरेन, संतोष बास्के, रामकृष्ण बास्के, माधव महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है