राजनगर. राजनगर प्रखंड के हेंसल गांव में नल-जल योजना से पिछले 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है. ग्रामीणों को एक से डेढ़ किलोमीटर दूर बाबा फील्ड में लगे नलकूप से पानी लाना पड़ रहा है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी गंभीर नहीं हैं. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग ने प्रत्येक घर में नल लगा दिया. घरों में पानी पहुंच रहा है या नहीं, इसकी सुधि नहीं ली. लोगों का कहना है कि जब से नल जल योजना से सोलर जलमीनार लगी है, कभी मीनार की टंकी की सफाई नहीं हुई है.
…क्या कहते हैं ग्रामीण…
पिछले 15 दिनों से पानी नहीं आ रहा है. पीने का पानी के लिए महिलाओं को डेढ़ किलोमीटर दूर बाबा धवलेश्रवर मैदान में लगे नलकूप पर जाना पड़ रहा है.
– पंकज ज्योतिषी, ग्रामीणकरीब 15 दिन से जलापूर्ति बंद है. सोलर जलमीनार व नल मिस्त्री से बात की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. नहाने-धोने पर संकट है.
– अमित गोप, ग्रामीणपहले हमें दूर से पानी लाना पड़ता था. नल-जल योजना से राहत मिली थी. पिछले 15 दिनों से नल में जल नही आ रहा है. महिलाएं परेशान हो रही हैं. जल्द मरम्मत हो.
– कंचन गोप, ग्रामीणबीते 15 दिनों से नल में पानी नहीं आ रहा है. विभाग अभी भी मौन है. आखिर और कितने दिनों तक ग्रामीणों को पेयजल संकट से गुजरना होगा.
– उत्पल गोप, ग्रामीणहर घर नल लगने से हमें थोड़ी राहत मिली थी. पिछले 15 दिनों से महिलाओं की मुसीबत बढ़ गयी है. ठंड में महिलाओं को डेढ़ किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है.
– कुंदन ज्योतिषी, ग्रामीणडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है