14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: वीर बिरसा मुंडा तिलकानगर की टुसू प्रतिमा को मिला प्रथम पुरस्कार

Rourkela News: बंडामुंडा में मुखी समाज और सरस्वती स्पोर्टिंग क्लब की ओर से टुसू प्रतिमा मिलन समारोह आयोजित हुआ.

Rourkela News: बंडामुंडा ए सेक्टर स्थित मुखी समाज और सरस्वती स्पोर्टिंग क्लब की ओर से टुसू पर्व धूमधाम से मनाया गया. गुरुवार को सेक्टर-ए मुखी समाज के पास मैदान में टुसू प्रतिमा मिलन का आयोजन किया गया. इसमें अतिथि के रूप में कार्तिक मिंज, विक्की सिंह, बाबू दास, चंदन तोरई, शिबू दे शामिल हुए. मुखी समाज की महिलाओं ने टुसू पर्व पर परंपरागत पूजा कर परिवार व गांव की समृद्धि की कामना की. मुखी समाज के मैदान पर टुसू मेला को देखने हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी. टुसू पर्व पर मुखी समाज में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. परंपरागत पूजा के बाद मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया.

प्रथम तीन स्थान पर आने वाली प्रतिमाएं पुरस्कृत

मुखी समाज द्वारा आयोजित टुसू मेला में बंडामुंडा व तिलकानगर, डीजल कॉलोनी मुखी बस्ती, आरएस कॉलोनी, राउरकेला माल गोदाम, सेक्टर-6, उत्तम बस्ती, चूड़ीबस्ती, डूमेरता महतो बस्ती, मनोहरपुर, नया बाजार समेत आसपास के इलाके से टुसू मां की प्रतिमाएं पहुंची थीं. अतिथियों ने बेहतर टुसू मां की प्रतिमा का चुनाव कर पुरस्कार दिया. टुसू प्रतिमा में वीर बिरसा मुंडा तिलकानगर को प्रथम स्थान, समलेश्वरी ग्रुप सेक्टर ए को दूसरा पुरस्कार और आशा ग्रुप को तीसरा पुरस्कार मिला. सभी को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. इस मौके पर सरस्वती स्पोर्टिंग क्लब और मुखी समाज के अध्यक्ष नीतीश मुखी, सचिव संतोष कुमार मुखी, हरीश मुखी, एस मुखी, महेश मुखी, सतीश मुखी, संजय मुखी, नीरज मुखी, संतोष मुखी, ऋतिक मुखी, सूरज मुखी, मंटू मुखी, श्रीकांत मुखी आदि मौजूद थे.

बिसरा : मकर मिलन महोत्सव के विजेता पुरस्कृत

बिसरा ब्लॉक के डरईकेला स्थित टुसु भवन में नागरा पीढ़ी कुड़मी समाज का मकर मिलन महोत्सव संपन्न हो गया है. बुधवार की शाम टुसु मां की प्रतिमा व चौड़ल मिलन समेत झूमर नाच में शामिल विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर टुसु मां की प्रतिमा व चौड़ल मिलन में कपरंडा की टुंगरीटोला ने पहला, तेतेरकेला की उर्मिला महतो ग्रुप ने दूसरा तथा जराईकेला की तनूजा महतो ग्रुप ने तीसरा पुरस्कार हासिल किया. वहीं झूमर नाच में झारबेड़ा की उषारानी ग्रुप ने पहला, उडुसु की द्रौपदी महतो ग्रुप ने द्वितीय तथा कपरंडा की पूर्णिमा महतो ग्रुप ने तृतीय स्थान हासिल किया. इस मकर मिलन महोत्सव में डरेईकेला, तेतेरकेला, उडुसु, भूमिजटोला, पुराना बिसरा, बुदेलजोर, मानको, बरसुआं, झारबेड़ा, तुलसीकानी, जराईकेला, कपरंडा, जमाल, कपाटमुंडा, बराहबांस, हरिलासाही, बालियागाेड़ा आदि गांवों से लोगों ने शिरकत की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें