15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news बेहतर पुलिसिंग को लेकर नवगछिया एसपी को दिशा निर्देश

बेहतर पुलिसिंग को लेकर नवगछिया के एसपी प्रेरण कुमार को आईजी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया. भागलपुर के आईजी विवेक कुमार ने बुधवार को नवगछिया एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया

बेहतर पुलिसिंग को लेकर नवगछिया के एसपी प्रेरण कुमार को आईजी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया. भागलपुर के आईजी विवेक कुमार ने बुधवार को नवगछिया एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिस के कामकाज की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान आइजी ने अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के निबटारे, थानों में जनशिकायतों के समाधान और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर विशेष जोर दिया. निरीक्षण में आईजी ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में नियमित पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जाए. पुराने अपराधी जो जेल से रिहा हुए हैं, उस पर नजर बनाये रखे. यदि वह जेल से निकलने के पश्चात भी अपराध करते हैं, तो उनकी जमानत को रद्द करने के लिए न्यायालय को लिखें. अपराधग्रस्त क्षेत्र को चिह्नित कर उसके विभिन्न पहलुओं का स्टडी कर अपराध नियंत्रण की रणनीति तैयार करें. चौक चौराहे, रोड पर व अन्य जगहों पर पुलिस की मौजूदगी दिखे, ताकि अपराध करने वाले पुलिस को देख कर डरें. पुलिस रिस्पांस का समय नवगछिया के एसपी को और कम करने कहा. सूचना मिलने पर 112 नंबर की पुलिस व गश्ती गाड़ी बहुत कम समय में घटना स्थल पर पहुंचती है. साइबर अपराध रोकने के लिए आवश्यक कार्य किये जा रहे हैं. लेटेस्ट साइबर रोकने के लिए जो भी तकनीक है, उसका अनुसंधानकर्ता को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय इसको लेकर बराबर लोगों जागरूक कर रहा है. अवैध शराब तस्करों व स्मैक तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चला कर कार्रवाई की जायेगी. रोड पर हो रहे अपराध को नियंत्रण करने में हम लोगों ने सफलता पायी है. अभी दियारा क्षेत्र में अपराध हो रहे हैं. उसे भी नियंत्रित किया जायेगा, ताकि किसानों को अपराधियों से काेई परेशानी नहीं हो.

पुलिसकर्मियों को मिली जिम्मेदारी

आईजी ने कार्यालय में मौजूद पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि आम लोगों की समस्याओं का समयबद्ध और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए. थाना स्तर पर लंबित मामलों को शीघ्र सुलझाने और शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग पर जोर दिया.

रिकॉर्ड की जांच

आईजी ने कार्यालय में मौजूद दस्तावेज़ों और रजिस्टरों की जांच की. उन्होंने थानों में दर्ज एफआइआर, लंबित चार्जशीट और केस डायरी की स्थिति का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि रिकार्ड्स को अपडेट और व्यवस्थित रखना प्राथमिकता होनी चाहिए.

आम जनता से संवाद पर जोर

आईजी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वह जनता के साथ बेहतर संवाद स्थापित करें. थाने में आने वाले हर व्यक्ति को सम्मान और सहयोग मिलना चाहिए. पुलिस का व्यवहार ऐसा हो कि लोग निडर होकर अपनी समस्याएं लेकर आएं. मौके पर नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, डीएसपी मुख्यालय मनोज सुमन, प्रशिक्षु डीएसपी इफ्तेखार अहमद, मेजर हिमांशु रवि, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार, नवगछिया सर्किल इंस्पेक्टर कुमार ब्रजेश, थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह, गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, परवत्ता थानाध्यक्ष शंभु कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें