मुजफ्फरपुर.
बेला के बैग क्लस्टर व समर्पण बीज प्रसंस्करण इकाई को देखने गुरुवार को आइआइबीएम पटना के छात्र-छात्राओं की टोली इंडस्ट्रियल टूर पर शहर पहुंची. ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित जीविका के कार्यों को देख छात्र-छात्राओं को काफी अच्छा लगा. छात्रा राजश्री ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में जीविका जिस तरह से उद्योगों को बढ़ावा दे रही है, यह देखकर हैरत हुई कि बिना बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई किए बगैर यह महिलाएं अपने आप को आर्थिक रूप से निखार रही हैं इससे काफी कुछ सीखने को मिला. निखिल राजा, शहनवाज व भार्गवी ने कहा कि पहली बार जीविका के कार्यों को देखा. जीविका लोगों की आर्थिक व सामाजिक परिस्थितियों को बदल रही है. टीम लीडर शाहवाज साकेब व कौशांबी कौशल ने कहा कि जीविका टीम ने काफी अच्छी तरह से छात्र-छात्राओं को जानकारी दी और बिजनेस के बारीकियों को भी इनसे सीखने का मौका मिला. जीविका की डीपीएम अनिशा ने बैग क्लस्टर और समर्पण बीज प्रसंस्करण इकाई में जीविका दीदियां किस तरह से अपना बिजनेस चला रही हैं, इसके बारे में सभी को बताया. समर्पण बीज इकाई में सीइओ राजकुमार व बैग क्लस्टर में विकास कुमार, दिव्या, चंदन कुमार, आनंद, राजीव रंजन ने बिजनेस की जानकारी दी. इस दौरान संचार प्रबंधक राजीव रंजन, उज्ज्वल, आइआइबीएम से आमिर हमजा, रिया, महिमा सहित कई जीविका दीदियां मौजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है