-धूप की लुकाछिपी के साथ बनी रही ठिठुरन-क्लाइमेट चेंज स्थापित, इसी से उतार-चढ़ाव
मुजफ्फरपुर.
बादल व कोहरा के साथ धूप की लुकाछिपी गुरुवार को दिन भर जारी रही. हालांकि करीब 5 किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ हवा चलने के कारण दिन में भी सिहरन की स्थिति बनी हुई थी. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि सुबह-शाम के साथ दिन में भी ठंड की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग के वरीय वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार ने बताया कि आने वाले तीन-चार दिनों में सुबह के समय कुहासा के साथ दिन में हल्के बादल छाये रहेंगे. वहीं हल्की धूप निकलने के भी आसार हैं. जानकारी दी कि मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष सबसे अधिक मौसम में उतार-चढ़ाव हो रहा है. वरीय वैज्ञानिक ने बताया कि क्लाइमेट चेंज पूरी तरह से स्थापित हो चुका है. जिसके कारण मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है