रांची. मेकन-सिरमटोली फ्लाइओवर के निर्माण को लेकर रांची रेल मंडल की ओर से तीसरा ब्लॉक लेने की तैयारी की जा रही है. इस कारण 10 यात्री ट्रेनों को 11 से 13 दिनों तक के लिए रद्द कर दिया गया है. वहीं, तीन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा.
तीन ट्रेनों के बदलेंगे मार्ग
पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन (06055) को 18 व 25 जनवरी और मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस (13425) को 25 जनवरी को, जबकि रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (07052) को 21 और 28 जनवरी को परिवर्तित मार्ग राउरकेला, सिनी, चांडिल, मुरी, कोटशिला होकर चलाया जायेगा. इसके अलावा रांची-वाराणसी-रांची वंदेभारत एक्सप्रेस (20887) को 20 से 31 जनवरी तक अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 30 मिनट विलंब से रवाना करने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि इससे पहले फ्लाइओवर निर्माण को लेकर दो बार ब्लॉक लिया जा चुका है. दूसरी बार लिये गये ब्लॉक की अवधि 19 जनवरी को समाप्त हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है