12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा लेने जा रही स्कूटी सवार महिला को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, मौत

पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर फतुहा थाना क्षेत्र के भिखुआ विरमानी चौक के समीप एक स्कूटी सवार को पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने धक्का मार दिया.

प्रतिनिधि, फतुहा

पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर फतुहा थाना क्षेत्र के भिखुआ विरमानी चौक के समीप एक स्कूटी सवार को पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने धक्का मार दिया. हादसे में स्कूटी पर बैठी महिला सड़क के दाहिने ओर गिर गयी, जिसे ट्रक चालक रौंदते हुए बख्तियारपुर फोरलेन की ओर भाग गया.

वहीं स्कूटी चालक को मामूली चोट आयी. घटना की सूचना मिलते ही फतुहा पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जाता है कि नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के खरजम्मां गांव के रहने वाली विपत दास की पत्नी शर्मिला देवी 44 वर्ष जो पटना सिटी स्टेशन के पास किराये के मकान में अपने तीन बच्चों के साथ रहती थी. शर्मिला के आधार कार्ड में नालंदा जिला के तेल्हाडा थाना क्षेत्र बढौना का पता था जो उसके मायके के पते पर बना है.

शर्मिला अपने एक परिचित के साथ स्कूटी से नालंदा जिले के इस्लामपुर एक डॉक्टर के यहां से दवा लाने जा रही थी. स्कूटी मसौढ़ी थाना क्षेत्र का पहुली गांव निवासी विवेक कुमार चल रहा था जो एक निजी अस्पताल का स्टाफ है. वह ज्यों ही पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर फतुहा थाना क्षेत्र के भीखुआ गांव के समीप बीरमनी चौक के पास पहुंचा कि पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने उसकी स्कूटी में धक्का मार दिया, जिससे स्कूटी अनियंत्रित हो गयी और उस पर बैठी शर्मिला देवी सड़क पर गयी, जिसे अनियंत्रित ट्रक रौंद दिया. स

्कूटी चालक विवेक स्कूटी के बाई ओर गिरने के कारण वह बाल-बाल बच गया. दुर्घटना होते ही वहां पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गयी और ग्रामीणों ने विवेक और स्कूटी को सड़क से हटाया और फतुहा पुलिस को सूचना दी. बताया जाता है कि शर्मिला देवी पटना के निजी अस्पताल में चतुर्थवर्गीय पद पर कार्यरत थी. वह इन अस्पतालों में साफ सफाई का कार्य कर अपने तीन बच्चों का भरण पोषण करती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें